अपराधदिल्ली/एनसीआरनई दिल्ली

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 3 शूटर गिरफ्तार, तिहाड़ जेल के पास से कॉल कर मांगते रंगदारी; पुलिस को देते चकमा

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि इन आरोपियों ने पुरानी दिल्ली के कोतवाली इलाके में एक बिजनेसमैन से रंगदारी मांगी थी.

स्पेशल पुलिस कमिश्नर एचएस धालीवाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान उदित, अनीश कुमार और मोहित गुप्ता के रूप में हुई है. उदित दिल्ली के कृष्णानगर का, अनीश कुमार उर्फ मिंटू नांगलोई का और मोहित गुप्ता निहाल विहार इलाके का रहने वाला है. इन्हें डीसीपी राजीव रंजन की टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इन्होंने पुरानी दिल्ली के बिजनेसमैन से 20 लाख रुपए की रंगदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मांगी थी.

23 जून को मिली धमकी: लाजपत राय मार्केट के एक बिजनेसमैन को 23 जून को धमकी की कॉल मिली थी. कॉल करने वाले ने बताया कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बोल रहा है. उसे प्रोटेक्शन मनी के रूप में 20 लाख रुपए चाहिए. पीड़ित की शिकायत पर 29 जून को कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी.

उस मामले की छानबीन दिल्ली पुलिस के साथ-साथ स्पेशल सेल की टीम भी कर रही थी. उसी छानबीन के दौरान स्पेशल सेल की टीम को पता चला कि सभी आरोपी जापानी पार्क रोहिणी इलाके में इकट्ठा होने वाले हैं. फिर क्या, वहीं पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाया और तीनों शूटरों को धर दबोचा. फिलहाल इनसे आगे की पूछताछ की जा रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button