अधिकारियों के नाम पर फ्री में खाना पैक करना के मामले 5 सिपाही लाइन हाजिर
यूपी के बिजनौर में अधिकारियों के नाम पर होटल से फ्री में खाना पैक करा कर ले जाना पांच पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गया। यहां एसपी ने पांचो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए तुरंत थाने से रवानगी के आदेश जारी कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी कई दिनों से एक होटल से अधिकारियों के नाम पर कई लोगों के लिए खाना पैक करा कर ले जा रहे हैं। होटल मालिक की शिकायत पर एसपी ने यह कार्रवाई की है।
होटल मालिक को धमका कर अधिकारियों के नाम पर खाना पैक कराते थे
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बिजनौर के नूरपुर में एक इंडियन होटल के नाम से होटल चलता है। नूरपुर थाने में तैनात 5 पुलिसकर्मी पिछले काफी समय से होटल मालिक को धमका कर अधिकारियों के नाम पर खाना पैक करा कर ले जाते थे। ये पुलिसवाले कभी सीओ तो कभी एसपी जैसे अधिकारियों का नाम लेकर रोज खाना बंधवा कर ले जाते थे।
5 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
पुलिस वालों की इस हरकत से होटल मालिक भी काफी परेशान हो चुका था तब उसने इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन से की। शिकायत मिलने के बाद एसपी ने 5 सिपाही अमित, कपिल तेवतिया, हिटलर खान, विकास वैसला और सिपाही राहुल को लाइन हाजिर कर दिया है और इस पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी चांदपुर सर्वम कुमार को सौंपी गई है। सीओ सर्वम कुमार ने बताया कि उन्हें पूरे मामले की जांच दी गई है जल्द ही हो इन आरोपों की जांच कर रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंपेंगे और इन सभी पुलिसकर्मियों को थाने से तुरंत पुलिस लाइन के लिए रवाना कर दिया गया है।