नशा करने के लिए मांगे थे 500 रुपये, शख्स ने उतारा मौत के घाट, पुलिस गिरफ्त में आरोपी
नई दिल्ली। वजीराबाद इलाके में बृहस्पतिवार रात पांच सौ रुपये की लेन-देन में एक युवक की उसके दोस्त ने चाकू गोदकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फैजान के शव काे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा स्वजन को सौंप दिया है। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपित अब्दुल मशाद और उसके दो नाबालिग साथियों को पकड़ा है।
सुबह दोनों ने साथ खाई कचौरी
वारदात वाले दिन अब्दुल मशाद और फैजान ने सुबह साथ में बाजार में कचौरी खाई थी, रात में अब्दुल ने फैजान की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, फैजान अपने परिवार के साथ संगम विहार के गली नंबर पांच में रहता था। बृहस्पतिवार रात 10.40 बजे पुलिस को संगम विहार में एक युवक को चाकू मारे जाने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि घायल युवक को स्वजन बाबू जगजीवन राम अस्पताल लेकर गए हैं।
आरोपित अब्दुल मशाद गिरफ्तार
जहां पहुंचने पर पता चला कि फैजान को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। स्वजन ने बताया कि फैजान पर उसके दोस्त अब्दुल मशाद ने हमला किया है। पुलिस ने फैजान के भाई फाजिल की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपित की तलाश में दबिश दी और देर रात उसे इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घटना में शामिल उसके दो नाबालिग दोस्तों को भी पकड़ लिया।
पांच सौ रुपये को लेकर हुई वारदात
शुरुआती पूछताछ में आरोपित ने बताया कि फैजान ने उससे पांच सौ रुपये लिया था, जिसे वापस नहीं कर रहा था। वहीं पुलिस का यह भी कहना है कि फैजान और आरोपित स्मैक पीने के आदी हैं। हो सकता है कि स्मैक को लेकर भी विवाद हुआ हो, पुलिस इस एंगल पर भी मामले की जांच कर रही है। फैजान की मां ने बताया कि अब्दुल मशाद उसके बेटे का दोस्त था।
बृहस्पतिवार सुबह दोनों गले में हाथ डालकर घूम रहे थे। सुबह में कचौरी भी खाई। दोपहर में उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। उन्होंने बताया कि दोपहर में अब्दुल मशाद अपने दो दोस्तों के साथ घर आया था। वह नशे में था। उसने फैजान के बारे में पूछा और उसकी हत्या करने की धमकी दी।
फैजान के पिता रईस अहमद ने बताया कि अब्दुल ने बताया था कि फैजान ने उससे पांच सौ रुपये लिए हैं, लेकिन फैजान ने कहा था कि उसने पैसे नहीं लिए हैं। रात में घर के बाहर फैजान के आने का आरोपित इंतजार कर रहे थे। उसके आते ही आरोपितों ने उसके सीने में चाकू घोंप दिया। फैजान ऊपर की ओर भागा, लेकिन वह तीसरी मंजिल पर गिर गया।