यूपी स्पेशलराज्य

नव वर्ष पर बाबा विश्वनाथ के आर्शीवाद के लिए भक्तों का लगा तांता, तीन लाख से अधिक लोगों ने किए दर्शन

वाराणसी: वर्ष 2022 के अंतिम दिन शनिवार को उत्तर प्रदेश के वाराणासी स्थ्ति बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ की एक झलक पाने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सुबह मंगला आरती के पश्चात जब आम दर्शनार्थियों के लिए पट खोला गया तो उनकी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर प्रशासन की ओर से बैरियर लगाकर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई गई थीं।

सभी तरह के टिकट रहेंगे बंद

सुबह से लेकर शयन आरती तक लगभग दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा का दर्शन-पूजन किया। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि रविवार को भीड़ को देखते हुए सभी तरह के टिकट बंद कर दिए गए हैं। वहीं, प्रोटोकॉल भी प्रतिबंधित रहेगा। मंदिर परिसर में पूर्व की भांति किसी भी गेट से मोबाइल व इलेक्ट्रानिक गैजेट तक प्रतिबंधित रहा, जिस प्रवेश द्वार से प्रवेश कर रहे थे, वहीं निकास द्वारा बना था।

इस तरह हो रहे दर्शन

मंदिर प्रशासन द्वारा चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई है। मैदागिन से आने वाले दर्शनार्थी छत्ता द्वार होते हुए मंदिर चौक तक जा रहे हैं। इसके बाद गर्भगृह के उत्तरी द्वार पर जाकर दर्शन पूजन कर रहे हैं। गंगा की ओर से आने वाले दर्शनार्थी मंदिर के पूर्वी द्वार पर बाबा को जल चढ़ा रहे हैं। सरस्वती फाटक की तरफ से आने वाले दर्शनार्थी गर्भ गृह के दक्षिणी द्वार पर और ढूंढीराज प्रवेश द्वार से आने वाले दर्शनार्थी गर्भगृह के पश्चिमी द्वार से बाबा को जल चढ़ा रहे हैं। पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम और खोया-पाया केंद्र बना है। किसी भी आपात स्थिति के लिए एंबुलेंस और चिकित्सा विभाग की टीम भी मंदिर के पास तैनात है।

मजिस्ट्रेट संभालेंगे बाबा दर्शन की जिम्मेदारी

नए साल पर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में आने वाली भीड़ पर नजर रखने के लिए प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। कुल 26 सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरे क्षेत्र में तैनात रहेंगे। पूरे क्षेत्र को चार जोन में बांट कर सुपर जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में नजर रखने के लिए एडीएम स्तर के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही 13 जोनल मजिस्ट्रेट भी गर्भ गृह से लेकर गोदौलिया, बांसफाटक और मैदागिन तक तैनात रहेंगे। बीते नव वर्ष 2022 में दो दिनों में आए करीब सात लाख दर्शनार्थियों के मद्देनजर प्रशासन विशेष सतर्क है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button