मॉडलपुर पर विस्थापन के लिए रनहेरा वासियों ने जनगणना का किया विरोध
मॉडलपुर पर विस्थापन के लिए रनहेरा वासियों ने जनगणना का किया विरोध
ग्रेटर नोएडा। डॉ. सतीश शर्मा जफरवादी
जेवर एयरपोर्ट के दूसरे चरण के लिए भूमि अधिग्रहण से पहले गांव में जनगणना का कार्य चल रहा है। रनहेरा गांव के लोग जनगणना का विरोध कर रहे हैं। सोमवार को गांव के लोगों ने जनगणना का काम करने पहुंची टीम को बैरंग लौटा दिया। गांव के लोगों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक वह जनगणना का विरोध करते रहेंगे।
गांव में राजस्व टीम जनगणना करने पहुंची थी। गांव के बाहर ही सैकड़ों लोगों ने जनगणना टीम को रोक दिया। गांव के लोगों का कहना था कि पहले उनकी मांग पूरी करो। मॉडलपुर पर विस्थापन करने का लिखित आश्वासन दो तभी वह जनगणना का काम होने देंगे। विस्थापन को लेकर गांव के लोग दो गुटों में बंटे हुए हैं। ज्यादातर गांव के लोग मॉडल पुर पर विस्थापन चाह रहे हैं। कुछ लोग फलेदा कट पर विस्थापन चाहते हैं। जो लोग फायदा कट पर विस्थापन चाहते हैं, गांव में राजस्व टीम ने उन ग्रामीणों की जनगणना का कार्य किया।
जेवर एयरपोर्ट के दूसरे चरण का रनहेरा सबसे बड़ा प्रस्तावित विस्थापित गांव है। गांव मैं लगभग 1000 से अधिक परिवार हैं। गांव की लगभग एक 458 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण होना है। गांव के लोग इस जनगणना का विरोध कर रहे हैं। गांव में सोशल मीडिया के माध्यम से अभियान चला हुआ है। जगह-जगह गांव में जनगणना के विरोध के पोस्टर भी लगे हुए हैं