बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान के आवास पर IT RAID, लैपटॉप सहित अहम दस्तावेज जब्त
सहारनपुर। आयकर विभाग का सांसद हाजी फजलुर्रहमान के ठिकानों पर सर्वे तीसरे दिन भी जारी रहा। आयकर टीम द्वारा मीट फैक्ट्री से जुड़े कई अहम दस्तावेज जब्त किए जाने की सूचना है, इसके अलावा बैंक एकाउंट और लाकर आदि को भी टीम द्वारा कब्जे में लिया गया। बताया जा रहा है कि टीम की कार्रवाई अभी आगे भी जारी रह सकती है।
मंगलवार से चल रही है कार्रवाई
बहुजन समाज पार्टी से सहारनपुर के सांसद हाजी फजलुर्रहमान के यहां मंगलवार से आयकर विभाग की टीम की कार्रवाई चल रही है। अलग-अलग टीमों द्वारा सांसद के लिंक रोड स्थित आवास, कार्यालय, ढोली खाल स्थित पुराने आवास और हरोड़ा स्थित मीट फैक्ट्री पर डेरा डाल रखा है। बताया जा रहा है कि मीट फैक्ट्री से टीम ने कुछ अहम दस्तावेज कब्जे में लिए हैं, और इसी के साथ पंजाब के डेराबसी में सांसद की मीट फैक्ट्री से भी मिले दस्तावेजों का अलग-अलग टीमों द्वारा मिलान किया जा रहा है। कुछ टीमें एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजी गई। घर परिवार के सदस्यों के बैंक एकाउंट और लाकर आदि भी टीम द्वारा कब्जे में लिए जाने की सूचना है।
करीबियों पर भी आयकर विभाग की टीम रखे हैं नजर
सांसद के कई करीबी लोगों पर भी टीम नजर लगाए हुए हैं, इसके बारे में टीम के अलग-अलग अधिकारी पड़ताल कर रहे हैं कि सांसद के कारोबारी लेन देन जिले में किन-किन लोगों से हैं या जिले के बाहर अन्य प्रदेशों अथवा विदेश में भी कोई उनका कारोबार है अथवा नहीं। लिंक रोड स्थित आवास और कार्यालय से गुजर रहे लोगों को केंद्रीय सुरक्षाबलों के जवान लगातार आगे बढ़ने का निर्देश दे रहे हैं।
सांसद के आवास कार्यालय और फैक्टरी पर लगे कंप्यूटरों आदि को भी टीम द्वारा खंगाला गया है। वहीं सांसद के करीबी रहे ऐसे लोगों की सांसे अटकी है जिन्हें आयकर टीम की कार्रवाई का डर सता रहा है। सांसद और उनके परिवार के सदस्यों से टीम उनके यहां मिले दस्तावेजों के बारे में पूछताछ भी कर रही है।