अपराधदिल्ली/एनसीआरनई दिल्ली

दिल्ली: मायापुरी थाने के एएसआई पर चाकू से हमले का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

नई दिल्ली। दिल्ली के मायापुरी में एएसआई शंभुदयाल पर चाकू से हमले का वीडियो सामने आया है। वीडियो में एएसआई शुभु दयाल के साथ आरोपित साथ चलता हुआ नजर आ रहा है। फिर बीच रास्ते में मौका पर आरोपित ने एएसआई पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान उसने एएसआई पर कई बार चाकू से वार किए।

उपचार के दौरान हो गई थी मौत

बता दें कि चाकू से किए गए हमले में घायल एएसआइ शंभु दयाल की उपचार के दौरान मौत हो गई। मूल रूप से राजस्थान के सीकर, तहसील नीम का थाना, गांव गवली बिहारीपुर के रहने वाले शंभु दयाल अपने पीछे पत्नी संजना, दो बेटियां गायत्री व प्रियंका और बेटे दीपक को छोड़ गए हैं। उनकी मौत से दिल्ली पुलिस में शोक है। सुबह उनकी मौत की खबर सुनने के बाद दिल्ली पुलिस के अधिकारी करोलबाग स्थित अस्पताल पहुंचने लगे।

यह है पूरा मामला

चार जनवरी की संध्या चार बजे एक महिला ने थाना पहुंचकर पुलिस को बताया कि उनके पति से बदमाश ने मोबाइल झपट लिया है। थाने में यह मामला एएसआइ शंभु दयाल को सौंपा गया। वे महिला को साथ लेकर उनके कहे अनुसार दिल्ली-रेवाड़ी रेलवे लाइन की ओर गए। यहां झुग्गियों में महिला ने आरोपित को पहचान लिया।

पलक झपकते ही शंभु ने उसे पकड़ लिया और उसे थाना ले जाने लगे। इससे पहले कि वे थाना पहुंचते, आरोपित अनीस ने अचानक चाकू से उनके पेट, कमर, गर्दन सहित कई जगह वार कर दिया। इसके बावजूद शंभु ने हिम्मत नहीं छोड़ी, वे उसे काबू करने में जुटे रहे। इस बीच उनके साथ मौजूद महिला और उसके पति ने शोर मचा दिया। इसी बीच थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रविकांत भी पुलिसकर्मियों को लेकर मौके पर पहुंचे और अनीस को काबू किया। उधर, पहले पुलिस ने अनीस पर हत्या के प्रयास की धारा में प्राथमिकी की, अब शंभु दयाल की मौत के बाद प्राथमिकी में हत्या की धारा जुट जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button