ग्रेनो-नोएडा एक्सप्रेसवे बनेगा डबल डेकर यमुना एक्सप्रेसवे होगा 8 लाइन का
नोएडा। दिल्ली एनसीआर में वाहन चालकों को बड़ी राहत मिलने जा रही है ग्रेटर नोएडा नोएडा एक्सप्रेसवे को डबल डेकर बनाया जाएगा और यमुना एक्सप्रेसवे को 8 लाइन का बनाया जाएगा।
यमुना एक्सप्रेसवे से प्रतिदिन वाहनों की संख्या 32 हजार का आंकड़ा पार कर गई है। यमुना प्राधिकरण और एक्सप्रेसवे निर्माता कंपनी के साथ बैठक हुई है। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह ने बताया कि बैठक में तय पाया गया है कि अब यमुना एक्सप्रेसवे की एक तरफ की चार लाइनों को यातायात के लिए शुरू किया जाएगा। दोनों तरफ यमुना एक्सप्रेस वे पर आने जाने की 8 लाइन होंगी।इसकी डीपीआर बनवाई जा रही है जल्दी ही इस पर काम शुरू होगा को छह से आठ लेन करने की तैयारी है।
नोएडा प्राधिकरण ने ग्रेनो एक्सप्रेसवे को डबल डेकर करने की तैयारी शुरू कर दी है, यानि इसके ऊपर एक और एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। यह एक्सप्रेसवे महामाया फ्लाईओवर से शुरू होकर जीरो प्वाइंट तक जाएगा। डबल डेकर एक्सप्रेसवे छह लेन का बनेगा। इसको चिल्ला से महामाया फ्लाईओवर तक बनने वाले एलिवेटेड रोड और कालिंदी कुंज से आने वाले रास्ते से जोड़ा जाएगा। ऐसे में दिल्ली की ओर से आकर ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे पर जाने वाले लोग बिना जाम में फंसे आ-जा सकेंगे। परी चौक के पास शुरू होने वाली इंडस्ट्रीयल टाउनशिप को भी इसका फायदा मिलेगा।
प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक केवी सिंह का कहना है कि डबल डेकर एक्सप्रेसवे बनाने की योजना पर मंथन शुरू हो गया है। आला अधिकारियों से मंजूरी मिलने के बाद इसको बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। इससे पहले कंसल्टेंट के जरिए इसकी डीपीआर बनाई जाएगी।