यूपी स्पेशलराजनीतिराज्य

नेपाल विमान हादसे में मरे यूपी के लोगों के परिवार के लिए योगी सरकार का बड़ा ऐलान, पांच-पांच लाख देने की घोषणा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेपाल विमान हादसे में मृतकों के परिवार को बड़ी राहत प्रदान की है। मुख्यमंत्री योगी ने गाजीपुर के रहने वाले मृतकों के परिवार को 5 लाख की आर्थिक मदद की घोषणा की है। इसके साथ ही मृतकों के पार्थिव शव को लाने में होने वाले खर्चे को भी राज्य सरकार द्वारा वहन किए जाने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि मृतकों का परिवार शव लेने के लिए नेपाल पहुंच चुका है, जिनकी डीएनए टेस्टिंग से पहचान के बाद शव सौंपा जाएगा।

मालूम हो कि 15 जनवरी को नेपाल में हुए विमान हादसे में गाजीपुर के रहने वाले सोनू जायसवाल, अनिल राजभर, अभिषेक कुशवाह और विशाल शर्मा की मौत हो गई थी। यह सभी आपस में दोस्त थे और 12 जनवरी को नेपाल घूमने गए थे। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए अनिल राजभर के पिता ने बताया, ‘मैं अनिल राजभर का पिता हूं। जिला प्रशासन के अधिकारी हमें नेपाल ले जा रहे हैं।’

70 लोगों ने गंवाई जान

नेपाल के पोखरा में हुए प्लेन हादसे में 70 लोगों ने जान गंवाई है। जान गंवाने वाले लोगों में 5 भारतीय भी शामिल हैं। इस प्लेन हादसे में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के 4 युवकों की जान चली गई। इन चार युवकों का शव लेने के लिए परिजन नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंच चुके हैं। शवों की डीएनए टेस्टिंग काठमांडू में होगी। परिवार के लोगों के साथ एक रिटायर्ड कानूनगो भी मौके पर गए हुए हैं।

पहाड़ी से टकराया था विमान

बता दें कि नेपाल की यति एयरलाइंस का 72 सीटर प्लेन काठमांडू से 205 किमी दूर पोखरा में क्रैश हो गया। लैंडिंग से महज 10 सेकेंड पहले विमान पहाड़ी से टकरा गया था, जिसके बाद प्लेन में आग लग गई और वह खाई में गिर गया। एयरलाइंस के विमान का ब्लैक बॉक्स नेपाल सेना ने नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अधिकारियों को सौंप दिया जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button