शरजील इमाम ने जमानत के लिए दीं दो अर्जियां, 30 जनवरी को HC में होगी सुनवाई
नई दिल्ली। दिल्ली दंगे से पहले भड़काऊ भाषण देने के मामले में आरोपित शरजील इमाम की दो अलग याचिकाओं पर दिल्ली हाई कोर्ट 30 जनवरी को एक साथ सुनवाई करेगा। शरजील ने एक याचिका जमानत और दूसरी याचिका अंतरिम जमानत को लेकर दायर कर रखी है।
जानें पूरा मामला
दिल्ली पुलिस ने शरजील पर 13 दिसंबर 2019 को जामिया मिलिया इस्लामिया और 16 दिसंबर 2019 को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में राजद्रोह समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी की थी। उसमें आरोप लगाया गया था कि शरजील ने पूर्वोत्तर राज्यों को को भारत से काट देने की धमकी दी थी। इस मामले में निचली अदालत ने उसे जमानत देने से इन्कार कर चुकी है। जिसके बाद शरजील ने हाई कोर्ट का रुख किया और दो अलग-अलग याचिकाएं दायर कीं। उसमें सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का हवाला भी दिया, जिसमें राजद्रोह के अपराध की संवैधानिक वैधता तय होने तक रोक लगाई गई थी।
शरजील के वकील ने क्या कहा?
शरजील के वकील ने इस बात पर जोर दिया कि उनका मुवक्किल तीन साल से जेल में है और उसकी नियमित जमानत के लिए याचिका पर अप्रैल में सुनवाई होनी है। न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल और न्यायमूर्ति तलवंत सिंह की सदस्यीय पीठ ने कहा कि दोनों याचिकताएं एक ही प्राथमिकी से जुड़ी हैं। उन पर सुनवाई एक साथ करेंगे।