एयरपोर्ट के गांव में भूखंड के नाम पर लेखपाल पर सवा लाख रिश्वत का आरोप
ग्रेटर नोएडा ।संवाददाता। जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण के गांव में आवासीय भूखंड दिलाने के नाम पर गांव के लेखपाल ने ग्रामीण से सवा लाख रुपए रिश्वत में हड़प लिए। ग्रामीण ने एसडीएम जेवर से शिकायत की है। मामले की जांच की जा रही है ।एयरपोर्ट के पहले चरण के गांव नगला शरीफ खा निवासी शहाबुद्दीन का आरोप है कि गांव की भूमि का विस्थापन जेवर एयरपोर्ट के लिए हुआ था। परिवार के अन्य परिजनों को विस्थापन का लाभ मिल गया लेकिन उनके बेटे आसिफ खान का अवार्ड में नाम दर्ज होने के बावजूद आवासीय भूखंड नहीं मिला ।पीड़ित ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ। ग्रामीण का आरोप है कि तत्कालीन गांव के लेखपाल ने उनसे भूखंड दिलाने के नाम पर सवा लाख रुपए रिश्वत में ले लिए। आज तक भी लेखपाल ने भूखंड मुहैया नहीं कराया है। इस मामले में एसडीएम अभय कुमार सिंह का कहना है कि यदि ग्रामीण भूखंड का पात्र होगा तो उसे भूखंड दिलाया जाएगा और लेखपाल पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है।