बजट 2023 से पहले वित्त मंत्रालय सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक प्रमुखों के साथ करेगा बैठक
नई दिल्ली। गुरुवार को वित्त मंत्रालय के साथ सरकारी क्षेत्र के बैंकों के प्रमुखों की एक अहम बैठक होने वाली है। आम बजट से कुछ ही दिन पहले इस बैठक की खास अहमियत बताई जा रही है। बैठक में बैंकों के जरिए लागू हो रही प्रमुख सरकारी योजनाओं की समीक्षा की जाएगी और साथ ही बैंकों की तरफ से बजट को लेकर अपनी उम्मीदों के बारे में भी वित्त मंत्रालय को बताया जाएगा।
बैठक में इन योजनाओं की समीक्षा की जाएगी
बैठक में जन धन योजना, मुद्रा, केसीसी जैसी योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। तीन महीने पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकारी बैंक के प्रमुखों के साथ बैठक की थी और उन्हें सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए और गंभीर कोशिश करने का आग्रह किया था। इस वर्ष नौ राज्यों मे चुनाव है तो केंद्र सरकार की मंशा है कि मुद्रा, जन धन योजना जैसी योजनाओं को लेकर बैंकों की तरफ से और ज्यादा चुस्ती दिखाई जाए।
प्रदर्शन के बारे में भी दी जाएगी जानकारी
बैठक में बैंकों की तरफ से सरकार को अपने वित्तीय प्रदर्शन के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। अच्छी बात यह है कि सरकारी बैंकों ने चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों के दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। कर्ज वितरण की रफ्तार काफी अच्छी बनी हुई है।