Noida: दलित प्रेरणा स्थल पर हाथी पर चढ़कर रील बनाई वीडियो वायरल
नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल में हाथी पर चढ़कर युवकों ने इंस्टाग्राम की रील बनाई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि यह वीडियो कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है।सेक्टर-16 के दलित प्रेरणा स्थल में चार युवक 10 फुट ऊंची हाथी की मूर्ति के ऊपर चढ़ गए। वे हाथी पर चढ़कर रील बना रहे थे। जब पुलिस ने हाथी के ऊपर चढ़ा देखा तो उन्हें लाठी भांजकर भगा दिया। रील बना रहे युवकों को भगाते हुए पुलिस कर्मियों का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो नववर्ष का बताया जा है। दलित प्रेरणा स्थल पर रोजाना सैकड़ों लोग आते हैं। यहां आए युवक इंस्टाग्राम और फेसबुक पर यहां की रील बनाते हैं। नववर्ष के जश्न के दौरान ही प्रेरणा स्थल में खड़ी हाथी की मूर्ति पर चार युवक चढ़ गए और रील बनाने लगे। पुलिस ने तत्काल उन्हें लाठी का भय दिखाकर नीचे उतार दिया। इसका वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया, जो बीते तीन दिनों से खूब वायरल हो रहा है। फेसबुक, ट्विटर इत्यादि प्लेटफॉर्म पर लोग वीडियो को खूब वायरल कर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।