ग्रे नोएडाजागो हिन्दुस्तान स्पेशलनोएडायूपी स्पेशल

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की यूजी पीजी प्रोफेशनल परीक्षा अब 2 फरवरी से होंगी

 

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की बीबीए-बीसीए सहित यूजी-पीजी प्रोफेशनल विषयों की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं अब दो फरवरी से ही शुरू हो पाएंगी। पहले से जारी यूजी-पीजी की परीक्षाएं और छह जिलों के 150 से अधिक केंद्रों तक परीक्षा सामग्री भेजने के दबाव से प्रोफेशनल विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं पीछे हट रही हैं। केंद्रों ने भी एकसाथ पेपर कराने में असमर्थता जताई थी। विश्वविद्यालय के अनुसार दो से 22 फरवरी तक प्रोफेशनल विषम सेमेस्टर के पेपर होंगे। जल्द ही संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी हो जाएगा।

एमए राजनीति विज्ञान का पेपर होगा दुबारा।शुक्रवार को द्वितीय पाली में हुई एमए द्वितीय वर्ष प्राइवेट राजनीति विज्ञान में इंडिया एंड द वर्ल्ड का पेपर सिलेबस से बाहर आया। सभी केंद्रों पर यह पेपर कोड सिलेबस से बाहर रहा। पेपर के पहले पृष्ठ पर विषय ठीक था लेकिन अंदर सवाल गलत थे। पूर्व महामंत्री अंकित अधाना के अनुसार मवाना के एएस कॉलेज में उन्होंने कक्ष निरीक्षक को पेपर पर आपत्ति दर्ज कराई। कुछ केंद्रों पर छात्रों ने विरोध करते हुए पेपर पर आपत्ति दर्ज कराई। हालांकि विवि ने उक्त पेपर को दुबारा कराने की घोषणा कर दी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ.अश्विनी के अनुसार त्रुटिवश पेपर सिलेबस से बाहर आया था। विश्वविद्यालय इस पेपर को अगले एक-दो हफ्ते में दुबारा करा देगा। विश्वविद्यालय ने पेपर को दुबारा प्रकाशित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। छात्र परेशान ना हों।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button