ऑस्ट्रेलिया में हिंदू मंदिरों पर हुए हमले पर बोला भारत- खालिस्तानी गतिविधियों को रोके सरकार
कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में तीन हिंदू मंदिरों में हुई तोड़फोड़ की भारतीय उच्चायोग ने कड़ी निंदा की है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते 15 दिनों में ही ऑस्ट्रेलिया में 3 हिंदू मंदिरों पर हमला कर तोड़फोड़ की गई है। कई मंदिरों के बाहर खालिस्तानी समर्थक नारे भी लिखे गए। भारतीय उच्चायोग ने इसे गहरी साजिश बताते हुए ऐसी घटनाओं की निंदा की है और ऑस्ट्रेलियाई सरकार से भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
इस्कॉन मंदिर में भी हुई तोड़फोड़
पिछले हफ्ते, मेलबर्न के अल्बर्ट पार्क क्षेत्र में भी इस्कॉन के हरे कृष्ण मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी। जबकि कैरम डाउन्स में श्री शिव विष्णु मंदिर में 16 जनवरी को और मिल पार्क क्षेत्र में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में 12 जनवरी को तोड़फोड़ की गई थी। आयोग ने कहा कि तोड़फोड़ की ये घटनाएं शांतिपूर्ण बहु-विश्वास और बहु-सांस्कृतिक भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई समुदाय के बीच घृणा और विभाजन बोने का प्रयास हैं।
तथाकथित जनमत संग्रह पर जताई चिंता
प्रतिबंधित संगठन सिख्स फॉर जस्टिस द्वारा मेलबर्न और सिडनी में तथाकथित जनमत संग्रह के बारे में भारतीय उच्चायोग ने अपनी चिंताओं से ऑस्ट्रेलियाई सरकार को अवगत करा दिया है। उच्चायोग ने कहा कि ये संकेत हैं कि खालिस्तान समर्थक तत्व ऑस्ट्रेलिया में अपनी गतिविधियों को आगे बढ़ा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग से हुई वार्ता
भारत के वाणिज्य दूतावासों द्वारा और दिल्ली में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग के साथ एक बैठक में भारत की चिंताओं को ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ साझा किया गया है। आयोग ने इसी के साथ उम्मीद जताई है कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार न केवल अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करेगी बल्कि भारतीय को बेहतर सुरक्षा भी देगी।