दिल्ली का बदमाश ग्रेटर नोएडा पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस वे के समीप से गोली मारकर दबोचा
ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे के करौली अंडरपास के नजदीक बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश गिरफ्तार किया गया है इसी बीच बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के खिलाफ दिल्ली और नोएडा ग्रेटर नोएडा में करीब 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
बृहस्पतिवार की दोपहर यमुना एक्सप्रेसवे के करौली अंडरपास के नजदीक पुलिस वाहन चेक कर रही थी इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। अपने को गिरता देख पुलिस पर फायर झोंक दिया। अपने बचाव में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश के पैर में लगी जिससे वह घायल हो गया। जबकि बदमाश का साथी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश हेतू काबिग की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। पकड़े गए बदमाश शाहरुख निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली के कब्जे से एक अवैध तमंचा तीन जिंदा कारतूस व एक ब्लैक कलर की मोटरसाइकिल व 3 हजार की नगदी बरामद किए है। आरोपित शातिर लुटेरा है जिसके विरुद्ध थाना सेक्टर 20 /24 आदि में लूट व चोरी के कई मामले पंजीकृत हैं। इसके द्वारा अपने साथियों सहित दिल्ली एनसीआर में कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है। इसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर 31 मार्च 2022 को क्षेत्र के गांव मिर्जापुर निवासी गजेंद्र जो कि एक्सप्रेस-वे के एटीएस के सामने बस के इंतजार में खड़ा हुआ था। तभी पीछे से एक हौंडा सिटी कार आई जिसमें 4 व्यक्ति सवार थे। गजेंद्र के सेक्टर 37 जाने के लिए कहकर कार में बैठा लिया। कुछ दूर चलने पर उसके साथ मारपीट कर उससे 30 हजार रुपए छीन कर हाईवे पर छोड़ कर चले गए थे। जिस के संबंध में रबूपुरा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। अभियुक्त उक्त मामले में वांछित चल रहा था। जिसके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित है।