यूपी स्पेशलराजनीतिराज्य

पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने मंच पर मंत्री दानिश को कुर्सी से हटाया, VIDEO वायरल

लखनऊ विधानसभा में 26 जनवरी की परेड के दौरान कुर्सी पर बैठने की होड़ को लेकर पूर्व मंत्री और मौजूदा मंत्री का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने कुर्सी पर बैठने के लिए मौजूदा अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी के साथ बचकानी हरकत की. उन्हें दूसरी कुर्सी पर बैठने को कहते हुए देखा गया.

मोहसिन रजा इस दौरान दानिश आजाद अंसारी को हटाते हुए नजर भी आए. हालांकि, दोनों ने माना कंफ्यूजन हो गया था और कैमरे पर बोलने से इनकार कर दिया. मगर, इस घटना के दौरान दानिश अंसारी के चेहरे पर अजीब सा भाव साफ देखा जा सकता है.

मोहसिन की जगह दानिश बने हैं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री

बताते चलें कि पूर्व मंत्री मोहसीन रजा मंत्री को हटाकर दानिश आजाद अंसारी को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का पद दिया गया है. दानिश अंसारी पसमंदा मुस्लिम समाज से आते हैं. पीएम मोदी से लेकर बीजेपी के सभी कद्दावर मंत्री पसमंदा मुसलमानों को साधने में लगे हैं. ऐसे में इस समय दानिश अंसारी का कद बढ़ा हुआ है.

मोहसिन रजा ने कहा डिप्टी सीएम से बात कर रहा था, वहीं बैठ गया 

पूर्व मंत्री मोहसिन रजा के मुताबिक, उस दौरान हम डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से बात कर रहे थे. उनसे बातचीत करने की वजह से हम उनके पास बैठ गए थे. इसके अलावा और वहां पर कोई ऐसा प्रोटोकॉल नहीं था. जल्बाजी में यह हुआ, दानिश भी इस बात से सहमत थे, तो वह बगल वाली सीट पर बैठ गए.

दानिश अंसारी ने कहा, प्रोटोकॉल होता है, वही समझकर बैठ रहा था

अल्पसंख्यक राज्य कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी के मुताबिक, हमें वहां बैठना था. मगर, शायद कोई कांफूजन हुआ. प्रोटोकाल होता है, वही समझ कर बैठ रहा था. मगर, मोहसिन रजा ने कहा कि आप उधर बैठ जाइए, मुझे यहां बैठना है. तो मैं बैठ गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button