तीन मंजिला कांप्लेक्स के बेसमेंट में लगी भीषण आग, एक की मौत, कई छत से कूदे
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार शाम तीन मंजिला कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में भीषण आग लगी. आग की लपटों ने देखते ही देखते पूरे कांप्लेक्स को अपनी जद में ले लिया. आनन फानन लोग अपनी जान बचाने के लिए तीसरी मंजिल की छत से पास स्थित पेट्रोल पंप की छत पर कूदकर पहुंचे. कॉम्प्लेक्स के अंदर करीब 20 लोग फंस गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल कर्मियों की मदद से घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं, हादसे में बैटरी चार्जिंग की दुकान के मैनेजर की झुलसकर मौत हो गई.
मामला बादशाह नगर इलाके का है. यहां स्थित तीन मंजिला एसएस कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में बैटरी चार्जिंग की दुकान में शाम करीब 5 बजकर 30 मिनट पर शार्ट सर्किट हुआ.देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. दुकान में काम कर रहे सभी कर्मचारी बाहर भागे, लेकिन दुकान के मैनेजर अश्विनी अंदर ही फंस गए. धुएं का गुब्बार देख पास इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, कांप्लेक्स के थर्ड फ्लोर पर बने ओलंपिया जिम और ग्राउंड फ्लोर में बैंक कर्मी समेत करीब 20 लोग फंस गए. आनन फानन मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची. एक तरफ आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू हुआ, तो दूसरी तरफ कांप्लेक्स में फंसे लोग पड़ोस स्थित पेट्रोल पंप की छत पर फांदकर जान बचाने की कोशिश करने लगे.
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल, एक की मौत
वहीं, घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आनन फानन कांप्लेक्स में दमकल कमिर्यों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. अंदर फंसे चोटिल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, बेसमेंट में फंसे दुकान के मैनेजर अश्विनी बेहोशी की हालत में मिले. आनन फानन उन्हें लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत बताया. घटना में बैटरी चार्जिंग की दुकान के मैनेजर अश्विनी की मौत हो गई.
वहीं, डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि एक कमरे में बैटरी का काम चल रहा था, उसी में आग लगी थी. आग पर काबू पा लिया गया है. एक व्यक्ति जो बैटरी की दुकान में काम कर रहा था, उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. बाकी सभी लोगों को रेस्क्यू किया गया है. आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी.