यमुनासिटी में बन रहे अनेक शिक्षण संस्थान शिक्षा का बनेगा बड़ा केंद्र
ग्रेटर नोएडा। डॉ सतीश शर्मा जाफराबादी
यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र उच्च शिक्षा का एक बड़ा केंद्र बनेगा। अनेक शिक्षण संस्थानों को प्राधिकरण क्षेत्र में जमीन आवंटित की गई है। सेक्टर 13 को एजुकेशन के लिए ही प्राधिकरण ने निर्धारित किया है वहीं सेक्टर 17 में 13 शिक्षण संस्थाओं को जमीन आवंटित की गई है। देश के के उच्च संस्थानों में से एक फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट यहां के सेक्टर-18 में अपना इंस्टीट्यूट शुरू करेगा। यमुना सिटी में नरसी मोंजी, जीबीएम विश्वविद्यालय, जयपुरिया जैसे संस्थानों को जमीन आवंटित हो चुकी है। बिट्स पिलानी ने भी यहां आने की इच्छा जताई है। जेवर एयरपोर्ट को देखते हुए संस्थान यहां पर सिविल एविएशन में बीबीए और एमबीए की पढ़ाई शुरू करेगा, ताकि पढ़ाई के बाद ही यहां पर युवाओं को रोजगार मिल सके। यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही लीज डीड होने के बाद संस्थान को भूखंड पर कब्जा दे दिया जाएगा।प्रबंधन के क्षेत्र का महाराष्ट्र का प्रसिद्ध विश्वविद्यालय नर्सी मोंजी यीडा सिटी में नया विश्वविद्यालय खोलेगा। इसके लिए यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर-22ई में उसे 27.5 एकड़ जमीन आवंटित की है। प्रबंधन यहां पर 450 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। नर्सी मोंजी विश्वविद्यालय में प्रबंधन और इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रम होंगे। इससे यहां पर 1312 लोगों को रेाजगार मिलेगा। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने यीडा सिटी में निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। सेक्टर-22ई में जीबीएम ग्लोबल विश्वविद्यालय ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। प्राधिकरण ने प्रबंधन को 35 एकड़ जमीन आवंटित की है। हंस वाहिनी शिक्षा समिति इस विश्वविद्यालय को चलाएगी। विश्वविद्यालय नए और उन्नत पाठ्यक्रम पढ़ाएगा। इस विश्वविद्यालय के शुरू होने से स्थानीय युवाओं को अपने घर के पास ही बेहतर शिक्षा मिल सकेगी।यमुना प्राधिकरण ने जयुपरिया स्कूल को भी जमीन आवंटित की है।