ग्रे नोएडाजागो हिन्दुस्तान स्पेशलदिल्ली/एनसीआरनई दिल्लीनोएडायमुना प्राधिकरणराज्य

मांझाबली यमुना पुल बनकर तैयार लेकिन सड़क रैम्प का करना पड़ेगा अभी इंतजार

ग्रेटर नोएडा। डॉ. सतीश शर्मा जाफरावादी
यूपी हरियाणा के कई शहरों और गांवों को जोड़ने वाला मंझावली यमुना पुल बनकर तैयार हो गया है लेकिन इस पर फर्राटा भरने के लिए वाहन चालकों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा।
वर्षों से बहुप्रतीक्षित यमुना पुल बनकर पूरा हो चुका है। फिनिशिंग और रेलिंग का काम तेजी से चल रहा है जो जल्दी ही पूरा हो जाएगा। पुल से लेकर फरीदाबाद के खेड़ी गांव तक 19.3 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण भी हरियाणा लोक निर्माण विभाग करा रहा है। जून तक यह सड़क और पुल के दोनों तरफ के रैंप बनकर तैयार हो जाएंगे। पुल के दोनों ओर सड़क तैयार होने पर लोक निर्माण विभाग निर्माता कंपनी से लोड टेस्टिंग के बाद पुल अपने अधिकार में लेगा।
हरियाणा सरकार पुल और सड़क का निर्माण तो पूरा कराने जा रही है लेकिन यूपी के इलाके में सड़क के लिए अभी जमीन का अधिग्रहण नहीं हुआ है। इसके चलते पुल और सड़क पूर्ण हो जाने के बावजूद इसका लाभ लेने के लिए क्षेत्र के लोगों और वाहन चालकों को इंतजार करना पड़ सकता है।
पुल-सड़क की लागत
यूपी हरियाणा को जोड़ने वाला मंझावली यमुना पुल 630 मीटर लंबा है। टूवे पुल की चौड़ाई 25 मीटर है। पुल की लागत 87.5 करोड रुपए और फरीदाबाद के खेड़ी से यमुना पुल और उससे आगे एक किलोमीटर तक सड़क निर्माण पर 350 करोड़ रुपये हरियाणा सरकार खर्च कर रही है।
2014 में हुआ था शिलान्यास
मंझावली गांव के पास यमुना पर बन चुके दोहरा पुल का शिलान्यास 15 अगस्त 2014 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने किया था। पुल निर्माण पूर्ण करने के लिए कई तिथि तय हुईं। आखिर अंतिम डेड लाइन मार्च 2023 है। जनवरी में ही पुल बनकर तैयार हो गया है। फरवरी माह में ही इसका छिटपुट कार्य पूरा हो जाएगा।पुल का निर्माण करा रही कंपनी के अभियंता नवीन शर्मा ने बताया कि पुल निर्माण पूरा करने की अवधि मार्च 2023 तक है। पुल बनकर पूरा तैयार है। मात्र फर्निशिंग और रेलिंग का काम रह गया है। जो फरवरी में ही पूरा कर दिया जाएगा।
सड़क पर चल रहा है तेजी से काम
जून 2023 तक पुल के दोनों तरफ की रैम्प और फरीदाबाद के खेड़ी पुल से यमुनापार एक किलोमीटर तक की सड़क का काम हरियाणा का लोक निर्माण विभाग पूरा करा लेगा। फरीदाबाद से यमुना पुल तक 19.300 किमी सड़क निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है।
सिद्धार्थ, जूनियर अभियंता पीडब्ल्यूडी फरीदाबाद

सबसे बड़ी अड़चन है यूपी की सड़क
यमुना पुल बनकर तैयार हो गया और जून तक पूरी सड़क भी बन जाएगी लेकिन यूपी के इलाके में बनने वाली डेढ़ किमी की सड़क जगनपुर अट्टा गुजरान गांव के बांध तक बननी है। सड़क के लिए जरूरी जमीन का यमुना विकास प्राधिकरण 8 साल में भी अधिग्रहण नहीं कर पाई है।

किसान मांग रहे हैं ज्यादा मुआवजा
एक माह पूर्व यमुना विकास प्राधिकरण ने किसानों से जमीन लेने के लिए सहमति मांगी थी। अट्टा गुजरान जगनपुर और मुर्शदपुर गांव के किसानों ने सर्किल रेट से चार गुनी कीमत पर जमीन देने को सहमति दी है। यमुना विकास प्राधिकरण अभी किसानों से सड़क के लिए जरूरी जमीन अधिगृहित नहीं कर पाई है।
ये एक्सप्रेसवे सीधे जुड़ेंगे
इस यमुना पुल से यमुना एक्सप्रेसव, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे, दिल्ली हरिद्वार एक्सप्रेस वे के अलावा यमुना सिटी के जेवर एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, बुलंदशहर जनपद के सिकंदराबाद, बुलंदशहर, फरीदाबाद, दिल्ली चंडीगढ़ और लखनऊ को सीधे कनेक्टिविटी मिलेगी


यमुना पुल से कहां की होगी कितनी दूरी
यमुना एक्सप्रेसवे- 5 किमी
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे- 5 किमी
ग्रेटर नोएडा परी चौक-10 किमी
जेवर एयरपोर्ट- 20 किमी
दिल्ली मेरठ मोदीनगर हरिद्वार एक्सप्रेस वे- 36 किमी
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे- 19 किमी
आगरा-150 किमी
सिकंदराबाद-25 किमी
बुलंदशहर-40 किमी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button