सुहागरात से पहले ही दूल्हे ने लगा ली फांसी, देखते ही दुल्हन हुई बेहोश
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जिले के करमा बालापुर गांव के एक युवक ने फांसी के फंदे से झूल कर आत्महत्या कर ली. युवक की एक दिन पहले ही शादी हुई थी. नई नवेली दुल्हन को लेकर वह घर आया था. दुल्हन के स्वागत को लेकर घर की औरतें गाने-बजाना कर रहीं थीं. तभी घर के एक लड़के ने बताया कि दूल्हा फांसी के फंदे पर लटका हुआ है. यह सुनकर सब के होश उड़ गए.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आत्महत्या करने वाले दुल्हे का नाम नागेश है. वह घर के पास ही किराना की दुकान चलाता था. सोमवार को उसकी शादी जिले के ही घूरपुर गांव में हुई थी. वह गाजे-बाजे के साथ दुल्हन लेकर वापस आया ही था कि उसके बाद उसने आत्महत्या कर ली.
पति को फंदे पर लटका देख दुल्हन हुई बेहोश
दुल्हन के स्वागत में महिलाएं गाना-बजाना कर रही थीं. तभी घरवालों को ये मनहूस खबर सुनने को मिली. पति को फंदे में झूलता देख दुल्हन वहीं पर बेहोश होकर गिर गई.
घर के अंदर का नजारा देख नाते-रिश्तादारों के होश उड़ गए. घर में खुशी का माहौल मातम में छा गया. घर वालों को लगा कि नरेश अभी जिंदा है, इसलिए उसे नजदीकी अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस नहीं दे रही कोई जानकारी
अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि दूल्हें ने फांसी लगाकर क्यों जान दी. शादी के एक दिन बाद दुल्हे की आत्महत्या के बाद से गांव में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं. वहीं, पुलिस इस पूरे मामले पर कुछ भी नहीं बता रही है.
प्रयागराज के छात्र ने छात्रावास में की खुदकुशी
वहीं, दूसरी ओर राजस्थान के कोटा में राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे 22 वर्षीय युवक ने अपने छात्रावास के कक्ष में कथित रूप से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने सोमवार को बताया कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के राजरूपपुर गांव निवासी रंजीत सिंह (22) के रूप में हुई है. घटना कुहारी थाना क्षेत्र की है. पुलिस के मुताबिक, उसने पिछले साल अगस्त में कोटा के एक कोचिंग संस्थान में दाखिला लिया था. इलाके के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) शंकरलाल ने कहा कि सिंह के कमरे से बरामद चार-पांच पन्नों के हाथ से लिखे नोट के अनुसार वह परेशान था और अवसाद में था.