कमबख्त इश्क! भतीजे के प्यार में पागल चाची, 1 लाख की सुपारी देकर पति पर चलवाई गोली
इटावा में प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की योजना का पुलिस ने खुलासा किया है। पति की सुपारी देकर गोली मरवाई, लेकिन पति की किस्मत थी कि वह बाल बाल बच गया। पुलिस ने साजिश में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रिश्ते में चाची के साथ प्रेम प्रसंग के चलते राकेश और उसके दो साथियों ने हत्या की योजना बनाई थी।
आरोपियों के पास से एक तमंचा, एक कारतूस और एक मोटर साइकिल बरामद की गई है। एक लाख रुपए में हत्या की सुपारी दी गई थी। 30 हजार रुपए पेशगी के तौर पर दिया गया था। हत्या के बाद एक लाख रुपए दिया जाना था। इस खुलासे पर पुलिस टीम को 15 हजार का इनाम देने की घोषणा एसएसपी ने की है।
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मैनपुरी फटक रेलवे अंडर ब्रिज में 30 दिसंबर को सुबह तड़के दूध लेने घर से निकले मुकुट सिंह को बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारी थी, लेकिन मुकुट सिंह इस हमले में बच गया। मुकुट के पुत्र ने अपने विरोधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था, लेकिन पुलिस की छानबीन में नामजद आरोपी की इस घटना में संलिप्ता नहीं पाई गई थी। जिसके बाद उसको पुलिस ने रिहा कर दिया था, लेकिन पुलिस मामले में जांच पड़ताल में जुटी हुई थी।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए मुकुट सिंह के ऊपर हुए जानलेवा हमला करने में शामिल पीड़ित मुकुट सिंह की पत्नी, उसके प्रेमी और एक अन्य आरोपी को गिरफतार किया है। प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति की हत्या करने की योजना बनाई थी। सुपारी देकर शूटर से पति पर गोली चलवायी थी। पुलिस ने मास्टरमाइंड पत्नी एवं प्रेमी सहित 1 शूटर को अवैध तमंचा समेत गिरफ्तार किया।
मुख्य आरोपी राकेश से पूछताछ करने पर उसने अपनी चाची (घायल मुकुट सिंह की पत्नी) के साथ प्रेम प्रसंग के चलते रिश्तेदार पूरन सिंह व अन्य 2 साथियों को पैसे देकर मुकुट सिंह की हत्या करने की योजना बनायी थी। राकेश की निशानदेही पर आरोपी पूरन सिंह को गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से घटना में इस्तेमाल 1 तमंचा बरामद किया गया। एक आरोपी राम नरेश निवासी फिरोजाबाद फरार है। मामले का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी ने पुरस्कार देने की घोषणा की है।