स्पोर्ट सिटी में वेतन ना मिलने से परेशान हेल्पर की मौत साथियों का हंगामा कंपनी ने मदद का दिया आश्वासन
सिटी(यमुना एक्सप्रेसवे) स्पोर्ट्स सिटी में स्थित एक बिल्डर की साइट पर कार्यरत एक मजदूर की खाना खाते समय अचानक मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि मृतक को कुछ महीने की सैलरी नही मिली थी। जिसके कारण वह सदमे में चल रहा था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार के लोगों ने मुआवज़े को लेकर धरना प्रदर्शन किया। दनकौर पुलिस के सहयोग से बिल्डर कंपनी ने मृतक के अंतिम संस्कार के लिए ₹50000 की राशि दी है। वहीं दुर्घटना बीमा योजना के तहत भी मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद का आश्वासन बिल्डर कंपनी ने दिया है। ककोड़ कोतवाली के वैलाना गांव निवासी नरेश कुमार ( 42 ) करीब 8 वर्षों से एक बिल्डर साइट पर स्टोर में हेल्पर का काम करता था। सोमवार को खाना खाते समय अचानक बेहोश हो गया। उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के जिम्स में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जानकारी जब मृतक के परिवार को हुई तो वह किसान यूनियन कृषक शक्ति के जिला अध्यक्ष हरिओम भाटी की टीम के साथ साइट पर पहुंचे और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोप है कि मृतक समेत अन्य मजदूरों को कई महीने की सैलरी नही मिली है। जिसके कारण वह तनाव में चल रहे थे। वहां उपस्थित लोगों ने मृतक मजदूर के परिवार को सहायता राशि की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर दनकौर कोतवाल संजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और कंपनी के प्रबंधन से बातचीत कर हेल्पर के परिजनों को आर्थिक मदद दिलवाई।