गोरखपुर में दुल्हन पर तेजाब फेंकने व दूल्हे को मंडप में गोली मारने की दी धमकी, टूटी शादी- क्या है पूरा मामला ?
गोरखपुर। शोहदे की धमकी से युवती की शादी टूट गई। दुल्हन को तेजाब से जलाने व बरात लाने पर दूल्हा को मंडप में गोली मारने की धमकी दी थी। पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर तिवारीपुर थाना पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू की तो वह फरार हो गया। शादी टूटने से परिवार परेशान हो गया तो रिश्तेदारी के युवक ने आगे आकर युवती का हाथ थाम लिया। स्वजन की सहमति से पुलिस सुरक्षा में दोनों की शादी हुई।
ये है पूरा मामला
तिवारीपुर क्षेत्र की युवती के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि 11 फरवरी को उनकी बेटी की शादी होनी थी। रिश्तेदार और मेहमान भी पहुंच चुके थे। शादी के पहले की कई रस्में भी अदा हो चुकी थी। शादी के दिन घोषीपुर के रहने वाले मोहम्मद हारिश नाम के युवक ने उनके पास फोन कर कहा कि शादी हुई तो दुल्हन के चेहरे पर तेजाब फेंक दूंगा, धमकी से स्वजन डर गए।
उन्होंने बेटी से पूछा तो उसने बताया कि वह हारिश को नहीं जानती। कुछ देर बाद दूल्हे के स्वजन ने फोन पर बताया कि वह बरात लेकर नहीं आएंगे। एक युवक ने धमकी दी है कि बरात लेकर आए तो मंडप में दूल्हे को गोली मार दूंगा। थानाध्यक्ष तिवारीपुर चंद्रभान सिंह ने बताया कि आरोपित की तलाश चल रही है।
रुपये के बंटवारे को लेकर सिपाहियों में जमकर मारपीट
खोराबार थाना के हल्का नंबर एक में दो सिपाही तैनात हैं। इसमें एक नवयुवक है और दूसरा उम्रदराज है। आरोप है कि दोनों सिपाही शनिवार को दिन में एक मामले में गए थे। इसमें नवयुवक सिपाही ने मामले को निपटाने में ठीक ठाक रुपये की वसूली की, लेकिन बंटवारे में ज्यादा पैसे रख लिये। इससे नाराज उम्रदराज सिपाही रात में बीपीओ कक्ष में बैठे साथी सिपाही के पास पहुंचा और थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। फिर जमकर लात-मुक्के भी चले। थाना प्रभारी कल्याण सिंह सागर ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है।