ग्रे नोएडाजागो हिंदुस्तान (सितारे)दिल्ली/एनसीआरयमुना प्राधिकरणयूपी स्पेशल

ईस्टर्न पेरीफेरल के आस-पास के ग्रामीण आईडी दिखाकर कर सकेंगे मुफ्त में यात्रा टोल प्रबंधन ने किसानों को दिया आश्वासन

ग्रेटर नोएडा। डॉ सतीश शर्मा जाफराबादी

ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के दनकौर और आसपास के ग्रामीण टोल प्लाजा पर अपनी आईडी दिखाकर बिना टोल दिए यात्रा कर सकेंगे। किसान एकता संघ के प्रदर्शन के बाद टोल प्रशासन और किसानों में यह सहमति बनी है। टोल प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों ने किसानों को यह आश्वासन दिया है कि दनकौर और उसके आसपास के गांव के लोग संबंधित टोल प्लाजा पर आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस दिखाकर बिना टोल दिए टोल प्लाजा पार कर सकेंगे। यह जानकारी भारत किसान एकता संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने दी है।

मंगलवार को किसान एकता संघ के अध्यक्ष सोरन सिंह प्रधान के नेतृत्व सिरसा टोल प्लाज़ा ईस्टर्न पेरिफेरल पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन के ज़िलाध्यक्ष अरविंद सैकेटरी ने बताया पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत किसान एकता संघ बैनर तले क्षेत्रिय किसानों समस्याओं को लेकर एक माह पूर्व ज्ञापन सिरसा टोल प्लाजा पर सौंपा गया जिसमें मांग की गई ईस्टर्न पेरीफेरल सटे गावों के किसानो को आईडी के आधार पर टोल प्लाज़ा पर फ़्री निकाला जाए। जिसको लेकर आज सुबह 10 बजे क्षेत्र के किसान सिरसा टोल प्लाजा पर धरने पर बैठ गये। सूचना मिलने पर कासना थाना प्रभारी व एसीपी बृजनंदन राय किसानों बीच पहुंच कर टोल प्रबंधक नरेश डागर व डीजीएम बीरेन्द्र सिंह सिरसा पंचायत मे पहुंच कर किसानों की समस्या सुनी। पुलिस की मध्यस्यता से टोल कर्मीयो द्वारा अट्टा,गुनपुरा,दनकौर,अमरपुर, लडपुरा,सिरसा,खानपुर क़ासना इमलिया सहित आदि ईस्टर्न पेरीफेरल रोड से सटे आदि दर्जनों गावों के किसानो को आइडी के आधार पर बिना टोल दिये फ्री निकालने पर सहमति बनी। इसके बाद किसानों ने अपना धरना समाप्त किया। इस मौके चौधरी बाली सिंह,देशराज नागर, रमेश कसाना,वनीश प्रधान,अखिलेश प्रधान,गीता भाटी,श्री कृष्ण बैसला, जगदीश शर्मा,पप्पू प्रधान,सतीश कनारसी,बिक्रम नागर,परीक्षित नागर,कमल यादव,पप्पे नागर,आशु खान,मेहरबान खान,धर्मपाल प्रधान,मिथिलेश भाटी,सहदेव भाटी,महेंद्र कसाना,रवि नागर,नीरज कसाना,जयप्रकाश नागर,सुमित चपरगढ,मनीष पचायतन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button