यमुना प्राधिकरण बढ़ी मुआवजा दर पर 800 हेक्टेयर जमीन खरीदेगा इन सेक्टरों में
- ग्रेटर नोएडा। डॉ सतीश शर्मा जफरवादी
- उत्तर प्रदेश शासन द्वारा यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बढे मुआवजे के बाद अब जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। यमुना विकास प्राधिकरण एयरपोर्ट के पास 800 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रगण करेगा। यह जानकारी प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह ने दी है।
- अभी तक 2322 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से किसानों को मुआवजा दिया जाता था, लेकिन अब 3100 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले साल जेवर एयरपोर्ट के दूसरे चरण के लिए मुआवजा दर 3100 रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दी थी। जमीन अधिग्रहण के लिए जिस दिन से सोशल इंपैक्ट एसेसमेंट (एसआईए) हुआ है, उस दिन से इस पैसे पर ब्याज भी मिलेगा। इस हिसाब से किसानों को करीब 3500 रुपये प्रति वर्ग मीटर से मुआवजा मिलेगा। इसके बाद प्राधिकरण भी मुआवजा दर बढ़ाने का दबाव था। नियमों के मुताबिक, सर्किल रेट का दोगुना भी मुआवजा दिया जा सकता है। यह करीब 2300 रुपये प्रति वर्ग मीटर बैठता है। यह पहले से लागू था। इसको लेकर यमुना प्राधिकरण ने सरकार को प्रस्ताव भेजा और मुआवजा दर बढ़ाने की सिफारिश की। सरकार ने प्राधिकरण ने सिफारिश मान ली और मंगलवार को कैबिनेट से इस पर मुहर लगा दी।
प्राधिकरण सेक्टर-10 में फिन सिटी, इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग पार्क, लेदर पार्क, प्लास्टिक पार्क, सेक्टर 21 व 33 में ट्रांसपोर्ट सिटी, सेक्टर 7, 8 बी, 8 डी और 9 में वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक पार्क विकसित करना है। इसके लिए करीब 1500 हेक्टेयर जमीन की जरूरत है। इसमें से प्राधिकरण के पास 700 हेक्टेयर जमीन है। बची हुई जमीन को जल्द खरीदा जाएगा।