जेवर एयरपोर्ट के तीसरे और चौथे चरण के 14 गांव की ली जाएगी जमीन प्रस्ताव हुआ तैयार
ग्रेटर नोएडा/ डॉ. सतीश शर्मा जाफराबादी
जेवर एयरपोर्ट के तीसरे और चौथे चरण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया एक साथ शुरू होगी। तीसरे और चौथे चरण के लिए 14 गांव की 2053 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। यमुना विकास प्राधिकरण ने जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेज दिया है। 1 सप्ताह के अंदर प्राधिकरण जमीन अधिग्रहण पर खर्च होने वाली राशि की 10% धनराशि भी जिला प्रशासन को भेज देगा। इसके बाद जिला प्रशासन तीसरे और चौथे चरण के लिए ली जाने वाली जमीन का नोटिफिकेशन जारी करेगा। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद SIA सर्वे होगा। और इस सर्वे के बाद धारा 11 का प्रकाशन होगा। तीसरे और चौथे चरण के लिए रोही बनकापुर दयानतपुर अहमदपुर चोरोली बनवारीपुर जेवर बांगर पारोही साबुता मुकीमपुर सिवारा किशोरपुर रामनेर खाजपुर नीमका शाहजहांपुर और थोरा गांव की जमीन का अधिग्रहण होगा। सबसे कम जमीन रोही गांव की मात्र 11.68 हेक्टेयर और सबसे अधिक जमीन थोरा गांव की 639 हेक्टेयर है का अधिग्रहण किया जाएगा।
जाने किस गांव की कितनी जमीन का होगा अधिग्रहण
रोही 11.68, बनकापुर 12.32, दयानतपुर 18.3, अहमदपुर चोरोली 29.48, बनवारीवास 99. 3 5, जेवर बैंगर 68. 5,पारोही 96. 68, साबोता 56.25, मुकीमपुर सिवारा 79.84, किशोरपुर 104.7, रामनेर 235, खाजपुर 292.75, नीमका शाहजहांपुर 307.45 और थोरा 639 हेक्टेयर।
।।।।।
किस गांव की कितनी जमीन का अधिग्रहण होगा और कब मिलेगा मुआवजा क्या रहेगी पूरी प्रक्रिया 19 फरवरी को हमारे यूट्यूब चैनल जागो हिंदुस्तान पर पूरी अपडेट देखना ना भूलें