बिजलीघर पर संविदा कर्मी का शव रखकर किया प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा/डॉ सतीश शर्मा जाफरवादी
दनकौर कस्बे के संविदा कर्मी की काम के दौरान मौत हो जाने के बाद परिजनों ने क़स्बे के लोगों के साथ मिलकर शव को बिजली घर पर रखकर परदर्शन किया। प्रदर्शनकारी मृतक के परिजनों को आर्थिक मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे थे।
मंगलवार की देर शाम को कस्बे में बिजली की लाइन पर काम करते समय कर्मी अलीम की मौत हो गई थी। अलीम बिजली के खंभे पर चढ़कर काम कर रहा था कि अचानक क्लिम्प टूट गया और वह खंभे से नीचे गिर गया। बिजली कर्मियों और पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद अलीम के शव को कस्बे के लोगों के साथ परिजन बिजली घर पर ले गए। बिजली घर पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर दनकौर कोतवाल संजय कुमार सिंह पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। समाचार लिखे जाने तक कस्बे के लोग मृतक के शव को बिजली घर पर रखकर प्रदर्शन कर रहे थे। वह मृतक के परिजनों को आर्थिक मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे थे।