संविदाकर्मी के शव को बिजलीघर पर रखकर किया प्रदर्शन विभाग ने दिए 5 लाख तो लोगों ने चंदा कर दिए 8 लाख
ग्रेटर नोएडा/ डॉ. सतीश शर्मा जाफराबादी
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के
मंगलवार की देर शाम कस्बे में बिजली की लाइन पर काम करते समय संविदा कर्मी अलीम खंभे से गिर गया था। अस्पताल में देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजन कस्बे के लोगों के साथ शव को बुधवार की सुबह बिजली घर पर ले गए और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी परिजनों को आर्थिक मुआवजा, पत्नी को नौकरी दिए जाने तथा ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग कर रहे थे।
ठेकेदार के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज पत्नी को मिलेगी नौकरी
मृतक और परिवार की सहानुभूति में किसान यूनियन और कस्बे के समाजसेवी प्रदर्शन स्थल पर पहुंच गए। घंटों चले धरना प्रदर्शन के बाद विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिशासी अभियंता दीपक कुमार ने मृतक की पत्नी को उसके स्थान पर नौकरी देने और विभागीय की ओर से 5 लाख की आर्थिक सहायता का चेक परिजनों को दिया। पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर संविदा कर्मियों के ठेकेदार के खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ठेकेदार पर काम के दौरान सीट बेल्ट नहीं देने का आरोप है।
क्षेत्र के लोगों की सहानुभूति विभाग से रही ज्यादा
मृतक संविदा कर्मी के परिजनों के साथ कस्बे के लोगों की सहानुभूति विभाग से भी ज्यादा रही। कस्बे के समाजसेवियों ने चंदा करके 8 लाख की आर्थिक सहायता मृतक के परिजनों को सौंपी। मृतक के कई बच्चे हैं। परिवार की हालत ठीक नहीं है। पूरे कस्बे और आसपास के गांव के समाजसेवी और किसान यूनियन के लोगों का मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता के लिए पूरा सहयोग रहा। सहयोग करने वालों में पवन खटाना, अनित कसाना, सोरन प्रधान, चेयरमैन अजय कुमार भाटी, डॉ अजय कुमार शर्मा तथा सुल्तान नागर सहित अनेक लोग रहे। क्षेत्र के लोगों द्वारा 8 लाख का चंदा कर पीड़ित परिवार को दिए जाने की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है।