AAP सांसद संजय सिंह बोले- “CBI को मुझे दो, 2 घंटे के अंदर मोदी, अदाणी को गिरफ्तार कर लेंगे”
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री की गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. संजय सिंह ने कहा है कि सिसोदिया पर ऐसे समय पर ये कार्रवाई हुई है, जब अडानी मामले में संसद में जेपीसी की मांग हुई. अडानी मामले से ध्यान हटाने के लिए सिसोदिया पर कार्रवाई की जा रही है.
संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि मुझे तीन घंटों के लिए सीबीआई और ईडी दे दीजिए, मैं दावा करता हूं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उद्योगपति गौतम अडानी को गिरफ्तार कर लेंगे. जब आपके पास जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने की शक्ति होगी तो आप कुछ भी कर सकते हैं.
बता दें कि दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में सीबीआई ने सिसोदिया को रविवार को गिरफ्तार कर लिया था. उनकी गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को सीबीआई कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने के लिए संजय सिंह और आप के अन्य नेताओं को हिरासत में लिया गया था. इस मामले में अपनी रिहाई के बाद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है.
इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि जल्द ही पीएम मोदी की तानाशाही का अंत होगा. उन्होंने देश के सबसे लोकप्रिय शिक्षा मंत्री को गिरफ्तार किया. वह अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस तरह की हरकतों से उनकी छवि पर कोई असर नहीं पड़ेगा. यह एक कायराना हरकत थी.
अडानी ग्रुप की कंपनियों में किसका पैसा लगा है?
आप सांसद ने कहा कि अडानी ग्रुप की कंपनियों में किसका काला धन लगा है? क्या यह बीजेपी का काला धन नहीं है, जिसे अडानी की कंपनियों में निवेश किया गया.
उन्होंने कहा कि पूरा देश देख रहा है कि एक तरफ आपका दोस्त है, जिस पर धांधली के आरोप लगे हैं, लेकिन उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया. दूसरी तरफ, मनीष सिसोदिया हैं, जिन्होंने स्कूल बनाए हैं लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
संजय सिंह ने कहा कि हम गिरफ्तारी से नहीं डरते. पुलिस ने आम आदमी पार्टी के हेडक्वार्टर पर छापेमारी की. हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं को पीटा गया. उन्हें डिटेन किया गया.
उन्होंने कहा कि इस देश में ऐसी तानाशाह सरकार चल रही है, जिसने लाखों बच्चों को अच्छा भविष्य देने वाले मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया. लेकिन उनके खिलाफ छापेमारी में कुछ नहीं मिला. राजनीतिक कारणों से अपने घोटालों पर पर्दा डालने के लिए अडानी से ध्यान हटाने के लिए मनीष सिसोदिया पर कार्रवाई की जा रही है.
सिंह ने कहा कि हम आंदोलन की कोख से निकली पार्टी हैं, अडानी के नौकरों से नहीं डरते, हमें जेल का डर न दिखाएं. हम अडानी-मोदी के रिश्ते को देशभर में उजागर करेंगे.
कांग्रेस के खुद के हाथ गुनाहों से रंगे
उन्होंने सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस की खुशी पर भी निशाना साधा. संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस के खुद के हाथ गुनाहों से रंगे हैं इसलिए वह चुप है. सोनिया गांधी के खिलाफ कार्रवाई अत्याचार लेकिन सिसोदिया के खिलाफ कार्रवाई पर कांग्रेस लड्डू बांट रही है.
बता दें कि शराब नीति में कथित घोटाले में सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रविवार को गिरफ्तार कर लिया था. उन्हें सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है. अब वह 4 मार्च तक सीबीआई रिमांड पर रहेंगे. जांच एजेंसी ने कोर्ट से 5 दिनों की रिमांड की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने मान लिया है.
सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP कार्यकर्ताओं का हल्लाबोल जारी है. आप कार्यकर्ता दिल्ली से लखनऊ, भोपाल-नागपुर तक देशभर में सड़कों पर उतरकर केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
इससे पहले सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया था. नौ घंटे की पूछताछ के बाद जांच एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया था. सीबीआई का आरोप है कि मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाले में आपराधिक साजिश रची और उन्होंने सबूतों को मिटाने की कोशिश की.