एयरपोर्ट के दूसरे चरण के मसौदे पर आज से सुनवाई देखें पूरा मसौदा
सतीश शर्मा जाफराबादी: जेवर एयरपोर्ट के दूसरे चरण के ग्रामीणों के पुनर्वासन के लिए प्रशासन ने ड्राफ्ट तैयार कर दिया है। यह ड्राफ्ट गांव के प्रधान और लेखपाल के अलावा जेवर तहसील कार्यालय और एडीएम कार्यालय गौतम बुध नगर में मौजूद है। ड्राफ्ट पर लोक सुनवाई 28 फरवरी से 2 मार्च तक हो रही है। इस लोक सुनवाई के दौरान ग्रामीण अपनी समस्याएं दर्ज करा सकते हैं। सुझाव दे सकते हैं। इसके बाद संशोधन सहित फाइनल ड्राफ्ट तैयार कर जिला प्रशासन मंडल आयुक्त मेरठ को भेजेगा। मंडल आयुक्त मेरठ से प्रस्ताव उत्तर प्रदेश शासन को भेजा जाएगा। शासन से स्वीकृत होने के बाद धारा 19 का प्रकाशन होगा और इसके बाद किसानों को मुआवजा मिलना शुरू हो जाएगा। संभावना इस बात की है कि जेवर एयरपोर्ट के दूसरे चरण के किसानों को अप्रैल माह में मुआवजा मिलना शुरू हो जाएगा।
लोक सुनवाई की तिथियां-
28 फरवरी -बीरमपुर+ मूढ़रह
01 मार्च-कुरेब+दयनतपुर
02 मार्च-रनहेरा+नगला हुकमसिंह
अधिक जानकारी के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें