अपराधयूपी स्पेशलराज्य

पुलिस ने जब्त किया गाजियाबाद स्थित सपा विधायक इरफान सोलंकी का प्लाट, डेढ़ करोड़ बताई जा रही है कीमत

कानपुर पुलिस ने शुक्रवार को गाजियाबाद पहुंचकर कानपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी (Samajwadi Party MLA Irfan Solanki) की 5 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति जब्त कर ली। कानपुर पुलिस के मुताबिक, विधायक ने यह संपत्ति वर्ष 2015 में खरीदी थी। महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक पर गैंगस्टर एक्ट लगाने के बाद पुलिस उनकी चल-अचल संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई कर रही है।

कानपुर के जाजमऊ की डिफेंस कॉलोनी निवासी नजीर फातिमा ने समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान पर प्लॉट कब्जाने का आरोप लगाते हुए जाजमऊ थाने में केस दर्ज कराया था। महिला का आरोप था कि प्लॉट पर कब्जे के लिए विधायक ने अपने गुर्गों से प्लॉट में बनी झोपड़ी में आग लगवा दी थी। पुलिस ने इस मामले में विधायक, उसके भाई और गुर्गों के खिलाफ केस दर्ज कर विधायक और उनके साथियों को जेल भेजा था।

अब तक 38 करोड़ की संपत्ति जब्त

पुलिस ने महाराजगंज जेल में बंद विधायक समेत 8 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। गैंगस्टर के मुकदमे की जांच कानपुर नगर के फीलखाना थाना द्वारा की जा रही है। अभी तक कानपुर पुलिस विधायक, उनके भाई और पत्नी के अलावा अन्य लोगों की करीब 38 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है।

इसी क्रम में थाना फीलखाना के इंस्पेक्टर सुनील कुमार के नेतृत्व में कानपुर पुलिस की टीम शुक्रवार को गाजियाबाद पहुंची और मधुबन बापूधाम में स्थित विधायक इरफान सोलंकी की 300 वर्ग मीटर जमीन जब्त कर ली। इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति जब्ती करण की कार्रवाई की जा रही है। गाजियाबाद में जब्त की गई संपत्ति की कीमत करीब 5 करोड़ है। विधायक और उनकी पत्नी के नाम नोएडा में भी एक प्लॉट चिन्हित हुआ है। गाजियाबाद के बाद नोएडा पहुंचकर उस फ्लैट को भी जब्त किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button