बच्चे को फुफेरी बहन ने सिगरेट से दागा, माता-पिता के तलाक का मामला कोर्ट में है लंबित
देश की राजधानी दिल्ली में एक मासूम पर जुल्म की एक हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. दरअसल, दूसरी क्लास में पढ़ने वाले 7 साल के मासूम को उसी की बहन ने सिगरेट से दाग दिया. इतना ही नहीं, बहन ने अपने छोटे भाई को धमकी भी दी कि वह बारे में किसी को भी न बताए. इसके चलते बच्चा बुरी तरह से सहम गया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर FIR दर्ज कर ली है.
1 मार्च 2023 को दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय थाने में दर्ज FIR के मुताबिक शिकायतकर्ता 7 साल के मासूम ने बताया कि वह उसके पिता का घर सैनिक फार्म में है. वहां बच्चे के पापा, बुआ और फुफेरी बहन रहती है. 27 दिसंबर को मासूम की फुफेरी बहन (उम्र 26 साल) सिगरेट पी रही थी. इस दौरान उसने बच्चे के गाल को सिगरेट से जलाया. फिर उसके दोनों हाथ भी सिगरेट से दाग दिए.
पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि 7 साल के मासूम की फुफेरी बहन ने उसे धमकी दी कि वह इस बारे में किसी को भी न बताए. इसके चलते बच्चा सहम गया और वह कई दिनों तक जख्म से तड़पता रहा. 2 महीने बाद जब ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर ने मासूम बच्चे से शरीर पर जख्म के निशान के बारे में पूछा, तब बच्चे ने सारी बातें बताई, इसके बाद नेब सराय थाने में मासूम बच्चे की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की गई है.
7 साल के मासूम के परिवार में कानूनी विवाद चल रहा है. बच्चे के माता-पिता का तलाक को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा है. कोर्ट के आदेश पर ही 7 साल के मासूम को उसके पिता के घर सैनिक फॉर्म में 3 महीने के लिए रहने का कोर्ट ने आदेश दिया था. फोन पर पीड़ित बच्चे के मां ने बताया कि उनका बच्चा इस घटना से काफी सदमे में है अपने बच्चे पर हुए जुल्म के खिलाफ उन्होंने इंसाफ की मांग की. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.