आलिया, दीपिका और सचिन तेंदुलकर के नाम पर बनाते क्रेडिट कार्ड, बैंकों को लगाया लाखों का चूना; 5 गिरफ्तार
मुंबई: बॉलीवुड और खेल जगत के सेलिब्रिटी के नाम पर क्रेडिट कार्ड बनाकर लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. साइबर सेल ने एक ऐसे गिरोह का भांडाफोड़ किया है जो फिल्म स्टार्स के नाम पर फर्जी क्रेडिट कार्ड बनाकर बैंकों को लाखों का चूना लगाते थे. इसमें आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय, शिल्पा शेट्टी और सोनम कपूर समेत कुल 98 सेलिब्रिटीज के नाम शामिल हैं. ये गैंग अब तक 90 लाख से ज्यादा का फ्रॉड कर चुका है.
आलिया, दीपिका और ऐश्वर्या के नाम पर धोखाधड़ी
इन सेलिब्रिटी में एक्ट्रेस आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय बच्चन, एमएस धोनी, अभिषेक बच्चन, सोनम कपूर, सचिन तेंदुलकर, सैफ अली खान, रितिक रोशन, शिल्पा शेट्टी और कई दूसरी हस्तियां शामिल हैं. इन हाई प्रोफाइल सेलिब्रिटी के नाम पर सायबर फ्राड किया जाता था.
फर्जी पैन-आधार कार्ड बनाकर किया खेल
इन सेलिब्रिटी के नाम पर पहले फर्जी तरीके से सरकारी पहचान पत्र, जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और दूसरे दस्तावेज बनवाए जाते थे उसके बाद इस पूरे खेल को अंजाम दिया जाता था. ये लोग सेलिब्रिटी के नाम पर अलग-अलग बैंकों से लोन लेते थे और क्रेडिट कार्ड बनवाकर ठगी करते थे.
गैंग ने 21.31 लाख का लगाया चूना
पुलिस के मुताबिक 23 फरवरी को पुणे की मैसर्स एफपीएल टेक्नालजीस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधि शेखावत ने साइबर सेल से इस मामले में एक शिकायत दर्ज की थी. जिसमें कहा गया था कि एक कंपनी वर्चुअल कार्ड और क्रेडिट कार्ड बनाती है. सेलिब्रिटीज के फर्जी पैन कार्ड और आधार कार्ड से क्रेडिट कार्ड बनवाकर उनकी कंपनी से 21.31 लाख रुपये की ठगी हुई है.
2 साल में 90 लाख से ज्यादा का फ्रॉड
पुलिस ने इस धोखाधड़ी के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में एक बीटेक कर चुका है. इनके पास से 25 फर्जी आधार कार्ड, 40 क्रेडिट कार्ड, दस मोबाइल, एक लैपटाप, 42 सिम कार्ड, 34 फर्जी पैन कार्ड समेत पांच चेकबुक बरामद की गई है. ये लोग पिछले 2 साल में करीब 90 लाख की ठगी कर चुके हैं.