केंद्रीय मंत्री के ओएसडी की पत्नी समेत चार महिलाओं से लूट, दो चौकी प्रभारी निलंबित
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन इलाके में लुटेरों का आतंक है। मौका पाते ही लुटेरे खासतौर से महिलाओं को अपना निशाना बना लेते हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर थाना इंदिरापुरम की दो चौकी क्षेत्रों में लुटेरों ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के ओएसडी की पत्नी समेत चार महिलाओं को अपना निशाना बनाया और उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। 24 घंटे के अंदर 4 घटनाएं होने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया और इन घटनाओं को खोलने में नाकाम रहने के कारण डीसीपी ट्रांस हिंडन ने दो चौकी प्रभारियों को निलंबित कर दिया है।
ट्रांस हिंडन में लुटेरों का आतंक
थाना इंदिरापुरम इलाके के वसुंधरा सेक्टर-18 की एपेक्स फ्लोरस सोसाइटी में रहने वाले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के ओएसडी हर्ष रावत की पत्नी प्रियंका शनिवार करीब 12:30 बजे अपनी मेड को लेकर अस्पताल के लिए निकली थीं, तभी मौका पाते ही से हेलमेट लगाए हुए बाइक सवार बदमाशों ने उनकी सोने की चेन लूट ली। इनके अलावा शक्ति खंड-4 में रहने वाली अलका अग्रवाल शाम के वक्त टहलने निकली थी, तभी बदमाशों ने उनका मोबाइल लूट लिया। उधर, नीति खंड 3 की रहने वाली लता सुरेश शुक्रवार देर शाम अपनी ड्यूटी से घर लौट रही थीं, जैसे ही वह अपनी कॉलोनी के गेट के अंदर पहुंची दो बदमाशों ने उनके गले पर चाकू लगाया और दो तोले की चेन और लॉकेट लूट कर फरार हो गए। हालांकि, यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैमरे में भी कैद हो गई। इनके अलावा शिप्रा सनसिटी में रहने वाली शिक्षिका निधि भी शुक्रवार देर शाम अपने घर लौट रही थीं तो वैशाली सेक्टर-2 में पंजाब नेशनल बैंक के सामने बाइक सवार बदमाशों ने उनका आईफोन लूट लिया। यह घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बदमाशों ने इन चारों वारदातों को 24 घंटे के अंदर अंजाम दिया।
लापरवाही के चलते दो चौकी प्रभारी किए गए निलंबित
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए ट्रांस हिण्डन डीसीपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि लूट की घटनाओं के बाद पीड़ितों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है। इस पूरे मामले में प्रहलाद गढ़ी पुलिस चौकी के प्रभारी दीपक कुमार और वैशाली चौकी प्रभारी अमिताभ सिंह को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस की विशेष टीम का गठन करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है। उम्मीद है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।