उधारी के 500 रुपये नहीं लौटाए तो खेली खून की होली, चाकू घोंपकर उतारा दोस्त को मौत के घाट
ग्रेटर नोएडा: खेड़ा चौगानपुर गांव में 500 रुपये नहीं देने पर दोस्त की हत्या का मामला सामने आया है। आरोप है कि होली के दिन आरोपी दोस्त के घर पहुंच गया और अपने बकाया पैसे की मांग की। दोस्त ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने उसको चाकू मारकर घायल कर दिया। गंभीर हालत में उसे नजदीक के एक अस्पताल पहुंचाया गया था। वहां से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया था। गुरुवार की रात इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
ईकोटेक तीन कोतवाली पुलिस के मुताबिक, मूलरूप से बदायूं का रहने वाला राम अवतार और महाराष्ट्र का रहने वाला विजय हरिकिशन खेड़ा चौगानपुर गांव में किराए के मकान में रहते थे। राम अवतार और विजय हरिकिशन एक साथ पेंटर का काम करते थे। बताया जा रहा है कि विजय के राम अवतार पर 500 रुपये बकाया थे। बकाया पैसे लेने के लिए विजय होली के दिन शराब के नशे में रामअवतार के घर पहुंचा। रामअवतार ने कुछ दिन बाद पैसा देने के लिए कहा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।
हत्या करने वाले की तलाश में पुलिस
आरोप है कि इसी दौरान विजय हरिकिशन ने राम अवतार पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। आसपड़ोस के लोगों ने आनन फानन में घायल को बिसरख के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां से डॉक्टरों ने उसे दिल्ली सफदरजंग के लिए रेफर कर दिया। गुरुवार की रात राम अवतार की इलाज के दौरान सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई है। इकोटेक तीन कोतवाली प्रभारी सुनील दत्त ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने आरोपी विजय हरिकिशन के खिलाफ हत्या की धारा में केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।