स्वंय सेवकों ने साइबर क्राइम की ठगी के बारे में ग्रामीणों को चेताया
खुर्जा। जागो हिंदुस्तान संवाददाता। चौधरी हरचंद सिंह महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन शाहपुर गांव में स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को साइबर ठगी के बचाव के लिए जन जागरूकता रैली निकाली। स्वयंसेवको ने ग्रामीणों को ठगों के कारनामों के बारे में जागरूक उन्हें सावधान रहने के उपाय बताए
महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सतीश शर्मा के निर्देशन में गांव की गलियों में स्वयंसेवकों ने रैली निकाली और घर-घर जाकर युवाओं, बुजुर्गों और महिलाओं को मोबाइल के द्वारा हो रही ठगी से सावधान रहने की सलाह दी। स्वयंसेवकों ने साधन सहकारी समिति के गोदाम पर जाकर किसानों को अपनी बैंक डिटेल किसी को न देने, किसी को ओटीपी ना बताने और किसी अपरिचित व्यक्ति के खाते में पैसा ट्रांसफर ना करने की बातें बताईं।
शिविर के द्वितीय सत्र में जहांगीरपुर थाने के निरीक्षक धीरज सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित कर छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध के बारे में जानकारी देकर बचाव के उपाय बताए। एलएलबी विभाग की प्रीति तंवर ने साइबर क्राइम और इसकी पूरी जानकारी विद्यार्थियों को दी। इस अवसर पर डॉ नरेंद्र सिंह, मनीष भारद्वाज, प्रिया जादौन, मीनाक्षी, डोली, संदीप, प्रयाग, नेहा, कोमल, अभिषेक रामकुमार, रोहित आदि ने भी विचार व्यक्त किए।