जागो हिन्दुस्तान स्पेशलदिल्ली/एनसीआरयूपी स्पेशलसाहित्य/संस्था संवाद
एनएसएस के स्वयंसेवकों ने शिविर के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा
खुर्जा। जागो हिंदुस्तान संवाद। चौधरी हरचंद सिंह महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय शिविर के समापन पर स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। राजस्थानी, पंजाबी, हरियाणवी लोक नृत्य के साथ देशभक्ति के कार्यक्रमों की प्रस्तुति से स्वयंसेवकों ने समा बांध दिया।
कॉलेज के निदेशक डॉ. एन.के. शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सतीश शर्मा ने सात दिवसीय शिविर की आख्या प्रस्तुत की। इस अवसर पर सर्वप्रथम बीबीए की छात्राओं ने एनएसएस का लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया। नेहा, माधुरी, पूजा, मनीषा, सिमरन, रामकुमार, विधि,वैशाली, खुशी और सोनिया ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एनएसएस शिविर के दौरान बेहतर कार्य के लिए पांच स्वयंसेवकों को कालेज के निदेशक डॉ. एन.के. शर्मा ने सम्मानित किया। कर्तन का संचालन अंकिता और साक्षी ने किया। इस अवसर पर डॉ. अश्विनी सिंह, डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. प्रमोद सिंह, अजय शर्मा, विवेक सक्सेना, दिव्या, प्रिया, वंदना मनीष भारद्वाज और डॉ. जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।