डीएम ऑफिस में शिकायत के बावजूद भी नहीं रुका ग्राम सभा की जमीन पर अवैध निर्माण किसान करेंगे अब चक्का जाम
दनकौर। जागो हिंदुस्तान संवाददाता। खेरली हाफीजपुर में ग्राम सभा की जमीन पर अवैध रूप से बिल्डर द्वारा निर्माण कार्य हो रहा है। जिलाधिकारी कार्यालय में शिकायत के बावजूद भी निर्माण कार्य नहीं रोके जाने से किसान और ग्रामीण नाराज हैं। शनिवार को इसके विरोध में खेली नहर पर किसान संगठन ने चक्का जाम करने की चेतावनी दी है।
इस संबंध में किसान एकता संघ की पंचायत खेरली हाफिजपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर आजाद प्रधान ने बताया कि खेरली हाफिजपुर गाँव मे अवैध रूप से ग्राम सभा की जमीन पर प्लाटिंग की जा रही है। जिसकी शिकायत कल संगठन के पदाधिकारियों व ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर की थी। इसके बाद भी कोई कार्यवाही नही की गयी। निर्माण कार्य जारी है। इससे ग्रामीणों में व संगठन के कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। जिसको लेकर पंचायत की गयी सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि कल खेरली नहर पर चक्का जाम करके विरोध प्रदर्शन करेंगे ।इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान, रमेश कसाना,पप्पू प्रधान,बिक्रम नागर सतीश कनारसी,दुर्गेश शर्मा,विदेश नागर, मनीष नागर,वीरेन्द्र दरोगा आदि उपस्थित रहे।