कालाबाजारी के लिए दिल्ली जा रहा था राशन का चावल जेवर टप्पल के व्यापारियों सहित धर्मकांटा संचालक पर FIR
जेवर/ग्रेटर नोएडा। गौतम बुद्ध नगर जिले के जेवर कस्बे में गरीबों के राशन के चावल की कालाबाजारी का मामला सामने आया है । आपूर्ति विभाग की शिकायत पर पुलिस ने चावल से भरे दो ट्रक को बरामद किए हैं। यह चावल जेवर क्षेत्र से ट्रक में भरकर व्यापारियों और ट्रांसपोर्टर की मदद से दिल्ली को कालाबाजारी के लिए ले जाए जा रहा था। पुलिस ने आपूर्ति विभाग की रिपोर्ट पर 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी मिली है कि व्यापारियों और ट्रांसपोर्टर ने यह चावल क्षेत्र के राशन डीलरों से कम पैसे पर खरीदा था और इसे ज्यादा पैसे पर भेजने के लिए दिल्ली ले जा रहे थे। राशन डीलरों ने भी राशन का यह चावल ग्रामीणों को नहीं बांटा और इसे स्टॉक कर ट्रांसपोर्ट को कालाबाजारी के लिए बेच दिया। आपूर्ति विभाग शासन के चावल को ट्रांसपोर्टरों को बेचने वाले राशन डीलरों की भी जांच कर रहा है।
एसडीएम अभय कुमार सिंह के आदेश पर आपूर्ति निरीक्षक अखिलेश द्विवेदी ने झाझर रोड स्थित जय मां दुर्गा धर्म कांटा पर छापा मारकर कालाबाजारी के लिए दिल्ली जा रहे राशन के चावलों को ट्रक के साथ अपने कब्जे में ले लिया। बताया गया है कि गरीबों को वितरित किया जाने वाला राशन डीलर की मिलीभगत से व्यापारियों को सस्ते दामों में बेचा जा रहा है। आपूर्ति निरीक्षक अखिलेश द्विवेदी की तहरीर पर धर्मकांटा संचालक टप्पल निवासी रामगोपाल, जेवर निवासी राहुल कुमार, ट्रक ड्राइवर गांव कानीगढ़ी निवासी नवीन कुमार, जेवर मंडी निवासी व्यापारी प्रमोद कुमार, टप्पल निवासी तरुण समेत दो ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।