सफदरजंग अस्पताल में भ्रष्टाचार पर CBI की कार्रवाई, डॉक्टर सहित कई लोग पकड़े गए
नई दिल्ली: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भ्रष्टाचार के एक मामले में छापा मारकर सीबीआई की टीम ने एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. सीबीआई को सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों और बिचौलिए के बीच सांठगांठ की सूचना मिली थी, जिसका पर्दाफाश करने के लिए CBI ने दिल्ली में छापेमारी की. एजेंसी ने न्यूरो सर्जरी विभाग के एक डॉक्टर और बिचौलियों सहित कुछ लोगों को पकड़ा है.
मौके से सीबीआई को वेतन वृद्धि के कुछ दस्तावेज भी मिले हैं. अधिकारी ने बताया कि मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा है. डॉक्टर मनीष रावत को सीबीआई ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, कल यानी बुधवार शाम छह बजे सीबीआई की टीम ने न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉक्टर मनीष रावत को ऑपरेशन थिएटर से गिरफ्तार कर लिया.
सर्जरी के लिए पैसा लेने का आरोपः बताया जा रहा है कि डॉक्टर पर कुछ बिचौलियों के माध्यम से मरीजों से सर्जरी के लिए पैसे लेने की शिकायतें मिली थीं. सीबीआई की टीम ने अचानक ऑपरेशन थिएटर में छापा मारा और वहां मौजूद सभी डॉक्टरों को अगली सूचना तक बाहर जाने से रोक दिया. उस समय ओटी के अंदर एनेस्थीसिया, न्यूरोसर्जरी वाले कुछ डॉक्टर और कर्मचारी मौजूद थे.
इस बारे में अभी अस्पताल प्रशासन को अधिक जानकारी नहीं दी गई है. वहीं, सीबीआई ने मौके से वेतन वृद्धि से जुड़े कुछ दस्तावेज भी बरामद किए हैं. गिरफ्तार किए गए डॉ मनीष रावत का विवादों से पहले भी नाता रहा है. इनकी ऑडी कार से हुई सड़क दुर्घटना में छह लोग घायल हुए थे.