रुपये मांगों तो थप्पड़ देती है यूपी पुलिस, मैनपुरी में फोटो स्टेट के पैसे मांगने पर सिपाही ने दुकानदार को पीटा
मैंनपुरी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद मैनपुरी (Mainpuri) से खाकी (Khaki) को शर्मसार कर देने वाला वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। जिसमें खाकी का जुल्म एक दुकानदार पर बरसता हुआ दिखाई दे रहा है। आरोप है कि महज 2 रुपये की खातिर सिपाही (Sipahi) ने खाकी की दबंगई दिखाते हुए दुकानदार (Shopkeeper) पर थप्पड़ों की ताबड़तोड़ बौछार कर दी। बताया जा रहा है सिपाही दुकानदार के पास कागज की फोटोस्टेट कराने के लिए गया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अपनी किरकिरी होता देख सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है।
मामला औछा थाना से जुड़ा जहां थाना क्षेत्र के निवासी सुमित पुत्र सत्यदेव ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया उसके घर के हालत कमजोर है। जीविका चलाने के लिए वह कस्बे में साइबर कैफे और फोटोस्टेट की दुकान संचालित करता है। आज थाने पर तैनात विक्रम यादव दुकान पर आए थे। जिन्होंने वर्दी का रौब दिखाकर काम करने के महज 2 रुपये नहीं दे रहे थे। वह रुपए ना देने के लिए भी आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। जब उसने मिन्नते करते हुए सिपाही से रुपए मांगे तो वह उग्र हो गया।
दुकानदार पर थप्पड़ों की कर दी ताबड़तोड़ बौछार
मेरा हाथ मरोड़ कर धमकी और गंदी-गंदी गालियां देते हुए मेरे ऊपर थप्पड़ों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और मेरे ऊपर झूठे केस लगाने और जेल भेजने की धमकी देकर चला गया। घटना उसकी दुकान के लगे CCTV कैमरे में कैद है जो अब वायरल हो रही है। हालांकि सिपाही की इस करतूत का वीडियो वायरल हो जाने के बाद पुलिस अधीक्षक ने उसे संज्ञान लेकर सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। हालांकि ऐसी करतूतों से मैनपुरी पुलिस की जमकर किरकिरी हो रही है।