डीएम ने दनकौर के खेतों में क्रॉप कटिंग प्रयोग का किया निरीक्षण
ग्रेटर नोएडा। जागो हिंदुस्तान संवाद ।डीएम मनीष कुमार वर्मा ने तहसील सदर के ग्राम कनारसी में क्रॉप कटिंग प्रयोग का किया। डीएम ने इस अवसर पर ग्रामीणों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में विस्तार से दी जानकारी दी गई। बुधवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा ने जनपद गौतम बुद्ध नगर की तहसील सदर के ग्राम कनारसी में पहुंचकर खसरा नंबर 729 खेत में किसान फेरेराम की गेहूं की फसल में क्रॉप कटिंग प्रयोग का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्रॉप कटिंग का कार्य बहुत ही अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्रॉप कटिंग के माध्यम से ही बिन मौसम बरसात से हुई क्षति का आकलन किया जाता है और क्रॉप कटिंग के आधार पर ही क्षतिपूर्ति दी जाती है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई एवं ग्रामीणों से वार्ता की और ग्रामीणों की समस्याओं का गहनता के साथ अनुश्रवण करते हुए ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को लेकर संबंधित प्राधिकरण को पत्र प्रेषित किया जाएगा ताकि उनके समस्याओं का निदान कराया जा सके। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर अंकित कुमार, तहसीलदार, अपर सांख्यिकी अधिकारी डॉ अलका चौहान तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।