अपराधयूपी स्पेशलराज्य

आकांक्षा दुबे मौत मामले में पुलिस को बड़ी सफालता, आरोपी समर सिंह गाजियाबाद से गिरफ्तार

लखनऊ. भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे सुसाइड मामले में आरोपी समर सिंह को पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. आकांक्षा दुबे की मां ने आरोपी समर सिंह पर धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. अब जल्द ही आकांक्षा दुबे की सुसाइड की असली वजह सामने आ जाएगी. आरोपी समर सिंह की गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में खुलासा हो सकता है. बता दें कि आकांक्षा की मां की शिकायत पर एक्ट्रेस को सुसाइड के लिए उकसाने को लेकर पुलिस ने भोजपुरी सिनेमा जगत के मशहूर सिंगर और आकांक्षा के ब्वॉयफ्रेंड समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया था. इसके बाद से ही पुलिस समर सिंह और संजय सिंह की तलाश में जुटी थी.

अश्लील वीडियो बनाने और ब्लैकमेल करने का आरोप

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मां ने आरोप लगाया है कि अभी तक उनका बयान तक दर्ज नहीं किया गया है. जांच में शिथिलता बरती जा रही है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आज समर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आकांक्षा दुबे की मां ने आरोप लगया है कि समर सिंह ने उनकी बेटी के साथ शारीरिक संबंध बनाया और अश्लील वीडियो रिकॉर्ड भी कर लिया था. उसके बाद से समर सिंह इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगा और आकांक्षा दुबे ब्लैकमेल होने लगी. इतना ही नहीं समर सिंह ने कई वीडियो में काम करवाया और कमाई का पैसा न देकर सभी पैसा खुद रखने लगा.

आकांक्षा की मौत के बाद गायब था समर सिंह

26 मार्च को भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) का शव वाराणसी के एक होटल में फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया था. आकांक्षा दुबे की मौत के बाद से समर सिंह (Samar Singh) गायब था. पुलिस लगातार समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह की तलाश कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है. गाजियाबाद से पुलिस ने समर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. समर सिंह के भाई संजय सिंह पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं. पुलिस जल्द ही आरोपी संजय सिंह को भी गिरफ्तार कर सकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button