आनंद विहार ISBT पर बस में लूटपाट, 16 यात्रियों को बनाया बंधक; चार बदमाश गिरफ्तार
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर आरटीवी में बैठी 16 सवारियों को चार बदमाशों ने तमंचे की दम पर लूट लिया. वारदात शुक्रवार दोपहर की है. सूचना मिलने पर हरकत में आई दिल्ली पुलिस की टीम ने चारो बदमाशों को दबोच लिया है. इन बदमाशों की पहचान सत्यपाल सिंह, मजोक कुमार, दीपू और विपिन शर्मा के रूप में हुई है.
इन चारों बदमाशों को थोड़ी ही देर बाद पुलिस ने शास्त्री पार्क थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस इन बदमाशों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक आरटीवी सवार बदमाश आनंद विहार रेलवे स्टेशन से 16 सवारियों को बैठाकर उत्तर पश्चिम दिल्ली एरिया के लिए निकले. लेकिन कुछ ही दूर आगे जाने के बाद इन बदमाशों ने तमंचे की दम पर इन सभी सवारियों के साथ लूटपाट शुरू कर दी.
इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने चार सवारियों के साथ मारपीट करते हुए शास्त्री पार्क इलाके में धक्का देकर बस से बाहर फेंक दिया. संयोग से वहीं पास में ही एक पुलिस पिकेट खड़ी थी. जानकारी होने पर इस पिकेट ने कंट्रोल रूप को सूचित किया. फिर इस बस का पीछा करते हुए कश्मीरी गेट के पास पुलिस ने इस बस को घेर कर सभी यात्रियों को मुक्त कराया.
वहीं पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी गई नगदी और सामान वापस कराया. डीसीपी उत्तर पश्चिम जॉय टिर्की के मुताबिक पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और वहीं वारदात की पुष्टि होने के बाद इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब तक की पूछताछ में पता चला है कि ये बदमाश बीते कई दिनों से इसी प्रकार से वारदातों को अंजाम दे रहे थे. इस संबंध में पहले ही इनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं.