यूपी स्पेशलराजनीतिराज्य

सीएम एकनाथ शिंदे से नजदीकी पड़ी महंगी, बसपा सुप्रीमो मायावती ने इन दो नेताओं को किया पार्टी से बाहर

लखनऊ:उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है. निकाय चुनाव दो चरणों में होंगे. इस बीच, बहुजन समाज पार्टी ने अपने दो नेताओं निष्कासित कर दिया हैं. बताया जा रहा है कि ये दोनों नेता उत्तर प्रदेश आए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिले थे. इसी बात को लेकर पार्टी आलाकमान इनसे खफा हो गया. यूपी में निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 4 मई को है. वहीं, दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी.

दोनों नेताओं के नाम राजकिशोर सिंह और बृजकिशोर सिंह हैं. दोनों भाई हैं. राजकिशोर सिंह पहले मंत्री भी रह चुके हैं. बस्ती में राजकिशोर काफी चर्चित नेता हैं. वह तीन बार विधायक का चुनाव जीत चुके हैं. राजकिशोर कभी बसपा में रहे तो कभी सपा औऱ कांग्रेस में. हालांकि, उन्होंने अपना पॉलीटिकल कैरियर बसपा से ही शुरू किया था. लेकिन, फिर वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए.

वहीं, बृजकिशोर डिंपल भी अपेने क्षेत्र में राजनीति में काफी सक्रिय रहते हैं. दोनों नेताओं को कभी भी एक पार्टी रास नहीं आई. जब प्रदेश में सपा की सरकार बनी तो बृजकिशोर डिंपल को पार्टी ने काफी अहम पद दिया था. सपा ने उन्हें बतौर ऊर्जा सलाहकार नियुक्त किया था.

बसपा ने जारी किया पत्र

दोनों नेताओं के निष्कासन के संबंध में बस्ती के बसपा जिला अध्यक्ष जयहिंद गौतम की ओर से एक पत्र भी जारी किया गया है. इस पत्र में लिखा है कि दोनों नेता पार्टी विरोधी गतिविधियों मे शामिल रहे हैं. साथ ही कई मौकों पर अनुशासहीनता भी देखी गई है. इसलिए दोनों को पार्टी से निकाला जा रहा है. सीएम एकनाथ शिंदे अयोध्या आए हुए हैं, जहां पर दोनों ही नेताओं ने शिंदे से मुलाकात की थी.

जानकारी के मुताबिक, निकाय चुनाव के नतीजे 13 मई को आ जाएंगे. पहले चरण में 9 मंडलों में वोटिंग होगी. चुनाव आयोग के अनुसार पहले चरण का चुनाव सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी में होगा. साथ ही प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी मंडल में भी इसी चरण में चुनाव संपन्न कराया जाएगा. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव कानपुर, चित्रकूट, मेरठ, बरेली, अलीगढ़,अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़ और मिर्जापुर मंडल में होंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button