‘UP में उड़ाई जा रही है कानून की धज्जियां’, असद के एनकाउंटर पर डिंपल का योगी सरकार पर वार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में असद अहमद एनकाउंटर के बाद राजनीति गरमा गई है। एक तरफ भारतीय जनता पार्टी योगी आदित्यनाथ सरकार की पीठ थपथपा रही है। वहीं, विपक्षी दल योगी सरकार के इस एनकाउंटर नीति के खिलाफ हमलावर हो गए हैं। पहले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने असद अहमद के एनकाउंटर पर करारा हमला बोला। योगी सरकार को कटघरे में खड़ा किया। वहीं, अब मैनपुरी के सांसद डिंपल यादव ने भी योगी सरकार के खिलाफ हमलावर हो गई हैं। उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। अखिलेश यादव और डिंपल यादव के साथ-साथ मायावती ने भी असद अहमद के एनकाउंटर पर सवाल खड़ा कर दिया है।
मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने असद एनकाउंटर पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार नियम और कानून से चलती है। प्रदेश की भाजपा सरकार नियम और कानून को नहीं माना रही है। डिंपल ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद से राज्य में फेक एनकाउंटर किए जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी शुरू से ही यही कहती आ रही है। असद और गुलाम के एनकाउंटर ने इस बात को साफ तौर पर साबित कर दिया है।
‘यूपी पुलिस करती है फेक एनकाउंटर’
डिंपल यादव ने कहा कि यूपी पुलिस फेक एनकाउंटर करती है। गुलाम और असद का पुलिस ने फेक एनकाउंटर किया है। उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। यह देश संविधान रूपी किताब से चलता है। इस समाज को शिक्षा से सशक्त किया जा सकता है। डिंपल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का मामला उठाते हुए कहा कि प्रदेश में इनका घोर अभाव है। मुद्दों से भटकाने के लिए सरकार लगातार फेक एनकाउंटर करा रही है।
एनकाउंटर के जरिए मामलों को दबाने की कोशिश
डिंपल यादव ने कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए कहा कि असद और गुलाम के एनकाउंटर से मामलों को दबाने की कोशिश की जा रही है। समाजवादी पार्टी पर अपराधियों के संरक्षण देने के आरोप के मसले पर डिंपल ने कहा कि हम जानते हैं कि किस नेताओं पर कौन-कौन से आरोप लगे हैं। वे लोग इस प्रकार की बात न करें। उन्होंने कहा कि हमारा मानना है, अगर कोई अपराधी है तो इसके लिए व्यवस्था है। इस देश में नियम- कानून है। अगर हम व्यवस्था को नहीं मानेंगे तो समाज के सामने क्या उदाहरण सेट करेंगे।
अखिलेश ने भी योगी सरकार को घेरा
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी असद और गुलाम के एनकाउंटर के बाद योगी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध का दायरा बढ़ा है। महिलाएं असुरक्षित हैं। फेक एनकाउंटर कराए जा रहे हैं। कानून व्यवस्था के मसले पर उन्होंने डिंपल यादव के साथ सरकार को घेरा। अखिलेश ने कहा कि भाजपा चुनाव को देखते हुए एनकाउंटर करा रही है। सबसे अधिक फेक एनकाउंटर के नोटिस यूपी सरकार को मिला है।