‘मेरे परिवार का ध्यान रखना’, दोस्तों को भेजा आडियो, प्रेमिका के पिता ने पीटा तो फंदे पर लटका किशोर
मेरठ। लिसाड़ीगेट के तारापुरी क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने आरोप लगाया कि उनके बेटे का पड़ोस में किशोरी के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। किशोरी के परिजनों ने घर में घुसकर बेटे के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी थी। इस कारण तनाव में आकर उनके बेटे ने यह कदम उठाया है। परिजनों ने की ओर से किशोरी के पिता और मामा के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है।
तारापुरी निवासी 15 वर्षीय साहिल रविवार को घर पर था। इसी दौरान उसने कमरे में रस्सी का फंदा लगा लिया। कुछ देर बाद परिजनों को मामले का पता चला। वह आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल में जाने लगे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। आसपास के लोग भी पहुंच गए। जानकारी मिलने पर लिसाड़ीगेट थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव की तलाशी ली, लेकिन उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
परिजनों ने आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाले किशोरी और उनके बेटे के बीच प्रेम-प्रसंग था। कई दिन पहले किशोरी के परिजनों ने मारपीट कर दी थी। रविवार दोपहर भी वह घर पहुंचे थे और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। इसके कुछ देर बाद ही साहिल ने आत्महत्या कर ली। साहिल के पिता नसीम ई-रिक्शा चालक हैं। नसीम के पांच बेटे हैं। इनमें साहिल सबसे बड़ा था। वह आर्टिफिशियल ज्वेलरी का काम करता था।
—
पड़ोसी की वजह से की बेटे ने आत्महत्या : नसीम
मृतक साहिल के पिता नसीम का आरोप है कि उन्होंने पड़ोसियों से बातचीत भी की थी, लेकिन वह बार-बार साहिल को मानसिक तौर पर परेशान कर रहे थे। जिस वजह से साहिल इस डरा हुआ था। पड़ोसी की वजह से ही उसने खुदकुशी कर ली। उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उधर, साहिल की आत्महत्या का पता चलते ही आरोपी पक्ष अपने मकान से फरार हो गया।
—
वर्जन
इस घटना में अब तक यही पता चला है कि किशोर का पड़ोस में किशोरी के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। किशोरी के पिता और भाई ने साहिल के साथ मारपीट कर दी थी। इस वजह से यह कदम उठाया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। – अमित कुमार राय, सीओ कोतवाली