गौतम बुध नगर निकाय चुनाव: बिलासपुर में अध्यक्ष पद को दो का नामांकन जेवर, जहांगीरपुर रबपुरा में नहीं खुला खाता
ग्रेटर नोएडा/ सतीश शर्मा जाफराबादी
गौतम बुध नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन की रफ्तार काफी धीमी चल रही है। राजनीतिक पार्टियों ने अभी अपने प्रत्याशी तय नहीं किए इस कारण भी यह देखने को मिल रहा है। बिलासपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया। वहीं जागीरपुर जेवर रबूपुरा में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए एक भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया।
ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निकाय चुनाव के दूसरे दिन मंगलवार को नगर पंचायत बिलासपुर में अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। जबकि छह निकायों में 100 दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदा है। अभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। इस कारण नामांकन की रफ्तार धीमी है। नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन नगर पंचायत बिलासपुर में अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। सदर तहसील में बिलासपुर नगर पंचायत के निर्वतमान अध्यक्ष साबिर कुरैशी की पत्नी नजमा कुरैशी ने पर्चा भरा। उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है। इसके अलावा एक अन्य उम्मीदवार ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भर दिया। इसके अलावा किसी और निकाय में नामांकन नहीं किया गया। नगर पालिका दादरी, नगर पंचायत दनकौर, बिलासपुर, जेवर, जहांगीरपुर और रबुपुरा नगर पंचायत में चुनाव लड़ने के लिए 100 उम्मीदारों ने पर्चा खरीदा है। दो दिनों में 249 नामांकन पत्र बिक चुके हैं। आरक्षित सीटों पर फार्म की कीमत अनारक्षित सीटों की तुलना में आधी है। फार्म खरीदने वाले व्यक्ति से उसका पूरा ब्यौर लिया जा रहा है । सभी नामांकन स्थल पर चुनाव अधिकारी व चुनाव में लगे कर्मचारियों के साथ सुरक्षाकर्मी तैनात रहे।