जेवर के नीमका में अम्बेडकर प्रतिमा खंडित करने वालों पर मुकदमा नहीं लगा सुराग
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की जेवर कोतवाली के गांव नीमका में मंगलवार की रात्रि को को संविधान निर्माता और दलित आइकन भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ramji Ambedkar) की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। प्रतिमा को खंडित करने वालों का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस प्रशासन ने खंडित प्रतिमा के स्थान पर दूसरी प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी शुरू कर दी है। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अंबेडकर की प्रतिमा खंडित होने से भले ही एक खास वर्ग के लोगों में इसे लेकर नाराजगी और आक्रोश देखने को मिल रहा है पर लेकिन स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण और काबू में बताई गई है। की स्थिति बन गई है।
भारतीय संविधान के निर्माता भीमराव अंबेडकर की मूर्ति नीमक गांव के निवासी के घर के बाहर स्थित है। अप्रैल 2001 को इस मूर्ति का अनावरण तत्कालीन लोकसभा सांसद खुर्जा (अब गौतमबुद्ध नगर सीट) अशोक प्रधान ने किया था।
नियंत्रण में है कानून व्यवस्थया
मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ अज्ञात बदमाश मूर्ति को विकृत कर रहे हैं। स्थिति को देखते हुए स्थानीय जेवर थाने के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं। साथ ही पुलिस ने बताया कि प्रतिमा को फिर से स्थापित करने का काम शुरू हो गया है। कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है। साथ ही पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
बता दें कि इससे पहले 14 अप्रैल को पुलिस ने अंबेडकर जयंती पर निकाली जा रही एक रैली के दौरान शांति भंग करने के प्रयास के सिलसिले में ग्रेटर नोएडा के जारचा इलाके में तीन लोगों और दो किशोरों को हिरासत में लिया था।